कई साल इश्क फरमाते रहे. बात शादी की आई तो इश्क का भूत सिर से उतर गया. दिल में दबी बात निकली तो घर की डेहरी से थाने तक जा पहुंची. घूरपुर थाना प्रभारी आईपीएस चिराग जैन दोनों पक्षों को बैठाकर घंटों समझाया. उनकी बात समझ आई तो युवक और युवती दोनों एक दूसरे से शादी को राजी हो गए. थाने में मौजूद मंदिर पर पुलिस द्वारा दोनों की शादी करा दी गई. इस शादी में परिवार के साथ बाराती के रूप में थाने की पुलिस ही शामिल रही. शादी बाद युवक के परिजन बहू को बिदा कराकर घर ले गए.


प्रयागराज ब्‍यूरो। घूरपुर थाने में तीन दिन के भीतर इस तरह की तीन शादियां कराई गईं। सोमवार को दो जोड़े थाने में जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए। घूरपुर के बुदावा की युवती से बारा स्थित कुंडी गेहानी का युवक इश्क करता था। करीब तीन साल से रहे इश्क को युवती शादी के फेरों में तब्दील करने का सपना देखने लगी। प्रेमी से शादी की बात करते ही वह मुकर गया तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी तरह घूरपुर में रहने वाले करछना निवासी आदिवासी परिवार की युवक व युवती एक दूसरे को दिल दे बैठी। जब बात शादी की आई तो यहां भी युवक व उसका परिवार मुकर गया। शादी से इंकार पर युवती व उसका परिवार आरपार की जंग पर उतर आया। इस तरह दोनों ही दोनों मामला घूरपुर थाने जा पहुंचा। सोमवार को दोनों की बातों को सुनने के बाद घूरपुर थाना प्रभारी ने घरों परिवार सहित आशिकों को समझाया। उनकी बात दिमाग में घुसी तो परिवार संग युवक भी शादी से राजी हो गए। राजी होते ही थाने थाना परिसर स्थित मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी करने का फैसला किया गया। इस मंदिरों में दोनों जोड़ों की शादी करा दी गई। इसके बाद परिवार थाने से ही बहू को विदा कराकर घर लेकर चला गया।

दोनों युगल एक दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे। किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक शादी से मुकर गए। युवतियां व उनके परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी। थाने बुलाकर दोनों पक्ष को समझाया गया। इसके बाद वह राजी हुए तो थाने पर मंदिर में शादी करा दी गई।चिराग जैन आईपीएस, थाना प्रभारी घूरपुर

Posted By: Inextlive