रंगों और पिचकारियों से सजा बाजार
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस बार प्रयागराज समेत आसपास के जिले में सैफ्रॉन, ग्रीन, पिंक और यलो गुलाल ऑन डिमांड है। नेचुरल कलर्स व बीन सपेरा व टैैंक पिचकारी ने बाजार में धूम मचा रखी है। इसमें बच्चों को बीन सपेरा पिचकारी खूब भा रही है। व्यापारियों का कहना है कि दो साल से कोरोना की पाबंदियां थी, इसलिए बाजार में मंदी थी। इस बार पाबंदियां हटने के बाद बाजार में होली का रंग चढऩे लगा है। लिहाजा, कलर्स, गुलाल और पिचकारी सेगमेंट मिलकर लगभग 15 करोड़ से अधिक का कारोबार करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट के आने बाद से रंगों के मार्केट में बिक्री पर चार चांद लगा दिया है। लोग दस और 11 तारीख को ही अधिक मात्रा में अबीर-गुलाल को खरीद लिए गए है।
एके-47 पिचकारी भी डिमांड में
सिविल लाइंस, चौक, कटरा, कोठापार्चा, सुलेम सराय समेत शहर के कई प्रमुख मार्केट में होली को लेकर दुकानें सज गई हैैं। यहां आसपास के जनपदों से रोज सैकड़ों की तादाद में थोक और खुदरा व्यापारी के साथ आम नागरिक भी खरीदारी करने पहुंच रहे हैैं। माता-पिता के साथ छोटे बच्चे बाजारों में जाकर गुलाल, पिचकारी, मुखौटे, कैप, गुब्बारे आदि खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में वाटर टैंक, राइफल और एके-47 पिचकारी का दबदबा है। जो बच्चों को काफी भा रही है। थोक कारोबारियों ने बताया 100 से 300 रुपए की मिडल रेंज में अच्छी पिचकारियां मार्केट में अवेलेबल हैैं। इस बार ज्यादा बिक्री होने के चलते मार्केट में कंपटीशन है।
पिचकारी रेट
एके-47 - 120 से 350 रुपये
एके-56 - 150 से 400 रुपये
गन - 150 से 600 रुपये
सपेरा बीन - 130 से 250 रुपए
टैंक - 150 से 400 रुपये
बांसुरी - 25 से 60 रुपए
सामान्य - 35 से 80 रुपये
स्प्रे कलर - 25 से 35 रुपये
गुलाल - 15 रुपये प्रति पैकेट
इस बार यहां से भी आया है माल
- कोलकता से गुब्बारा
- यूपी की टैंक पिचकारी
- नोएडा-दिल्ली का फैंसी पिचकारी
- मधुरा-हाथरस का चंदन कलर
- लोकल देशी हर्बल रंग
- मुंबई का होली टोपी और फेस मास्क प्रयागराज का कारोबार
गुलाल- 12 टन
कलर्स- 5 क्विंटल से अधिक
नेचुरल कलर्स- 15 क्ंिवटल से अधिक हाई लाइट
किलो का रेट
सामान्य गुलाल प्रति किलो - 40 रुपए
खूशबूदार व नेचुरल-120 रुपए प्रतिकिलो
बाक्स
गुलाल की बढ़ी डिमांड
बाजार में खुशबूदार गुलाल के साथ नेचुरल कलर्स की भी डिमांड है। बाजार में खुशबूदार आर्गेनिक गुलाल 60 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये किलो तक की रेंज में अवेलेबल है। आर्गेनिक गुलाल का गिफ्ट पैक उपलब्ध है, इसमें चार रंग के गुलाल हैं। थोक बाजार में इसकी कीमत 130 रुपये है। पैक में 100-100 ग्राम के चार पैकेट उपलब्ध हैं।