कोहरे का कहर भले ही कम हुआ हो लेकिन ट्रेनों का संचालन अभी भी प्रभावित हो रहा है. दिल्ली- हावड़ा रूट की ट्रेनें अभी भी दो से तीन घंटे लेट हो रही हैं. गुरुवार को भी प्रयागराज एक्सप्रेस एक घंटे देरी से जंक्शन पहुंची. इसी प्रकार शिवगंगा 2.36 घंटे रीवा एक्सप्रेस 1.21 घंटे देरी से पहुंची. ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे मगध एक्सप्रेस सवा घंटे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे स्वतंत्रता सेनानी साढ़े पांच घंटे लेट रही. इसके अलावा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी देरी से चलीं. ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्री परेशान रहे. प्रयागराज जंक्शन छिवकी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज संगम स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नजर आई.


प्रयागराज ब्यूरो । ट्रेन लेट होने के साथ ही गुरुवार को विमान सेवा में केवल गोरखपुर की फ्लाइट ही रद रही, अन्य सभी फ्लाइटों का संचालन हुआ। हालांकि ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ नजर आई। साधारण कोच में खड़े होने के लिए भी जगह दिखाई नहीं पड़ रही थी। हमसफर ट्रेन को दिल्ली से चलकर सुबह साढे छह बजे के आसपास पहुंचना था। लेकिन यह ट्रेन दो घंटे से अधिक देरी के बाद पहुंची। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को लेने के लिए पहुंचने वाले परिजन तक परेशान हो रहे है। वह ट्रेन का लाइव लोकेशन टाइमिंग देख जंक्शन पहुंच रहे है। फिर भी धोखा खा जा रहे है। लाइव लोकेशन तक सही से नहीं पता रहा है। रामबहादुर बताते है कि ट्रेन का लोकेशन दिखा रहा था कि ट्रेन आकर प्लेटफार्म पर खड़ी है। लेकिन ट्रेन को आउटर पर ही रोक दिया गया। प्लेटफार्मों पर लगे डिस्प्ले करने वाला टीवी स्क्रीन तो कुछ और ही दिखा रहा था। उसमें ट्रेन मात्र आधा घंटे ही लेट दिखा रहा था। जबकि ट्रेन दो घंटे से अधिक देरी पर पहुंच रही है।

Posted By: Inextlive