चार जुलाई से तमाम प्राइवेट स्कूल खुलने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें अधिकतर स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हैं. इसके अलावा जो स्कूल देरी से बंद हुए थे उनको भी अब खोला जा रहा है. इसको लेकर पैरेंट्स भी रविवार को परेशान रहे. उन्होंने समर वैकेशन के बाद बच्चे को स्कूल की तैयारियों को पूरा करने में अपना दिन बिताया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। धूमनगंज के रहने वाले विनय की बेटी एसएमसी में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उसका स्कूल खुल रहा है। इसलिए पूरा दिन ड्रेस को सहेजने और स्कूल बैग तैयार करने में निकल गया। बताया गया कि आईसीएसई बोर्ड के तमाम स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं। इसी तरह चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल भी सोमवार से खुल रहा है। पैरेंट्स ने बताया कि बच्चों को भेजने की तैयारी चल रही है। सेशन का पहला दिन है इसलिए कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। बता दें कई स्कूल एक जुलाई से ही खोल दिए गए हैं। पतंजलि ग्रुप के चारों स्कूल पांच जुलाई से खोले जाएंगे। जगत तारन और टैगोर पब्लिक स्कूल 18 जुलाई से खुलेंगे। केंद्रीय विद्यालय की तमाम शाखाएं एक जुलाई से संचालित है। इसी तरह बेथनी कांवेंट भी खुल चुका है।

Posted By: Inextlive