धमकी देकर सादे स्टांप पेपर पर कराया दस्तखतअली के नाम जमीन करने का बनाया जा रहा दबाव

प्रयागराज ब्यूरो ।करेली इलाके में अतीक के बेटे अली के नाम पर तीस लाख की रंगदारी मांगी गई। अली जेल में बंद है। विरोध करने पर चाचा भतीजे पर फायरिंग की गई। सादे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिया गया। जैसे तैसे जान बचाकर भागे चाचा भतीजे ने पुलिस को आपबीती बताई। करेली पुलिस ने तहरीर पर अतीक के बेटे अली समेत कई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
खेत कब्जा करने की धमकी
कसारी मसारी अफजल का खेत एनूद्दीनपुर गांव में है। अफजल को जानकारी लगी कि उसके खेत पर कब्जा किया जा रहा है। यह सुन उसके होश उड़ गए। वह अपने भतीजे अमीर हमजा के साथ खेत देखने पहुंचे। वहां कोई नहीं पहुंचा। करीब आधा घंटा बाद दोनों लौटे। रास्ते में एनूद्दीनपुर मस्जिद के पास फैजान ने अल्तमस और अपने एक साथी के साथ उनका रास्ता रोक लिया। चाचा भतीजे कुछ समझ पाते इसके पहले हमलावरों ने धक्का देकर बाइक गिरा दी। दोनों गिर गए तो उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद फायरिंग की। फायरिंग में दोनों बाल बाल बच गए।
अली ने भेजा है संदेश
आरोप है कि अल्तमस ने दोनों को धमकी दिया कि जेल से अली और आसाद भाई ने संदेश भेजा है कि अपनी जमीन हम लोगों को दे दो। वहां पर प्लाटिंग करनी है। नहीं तो तीस लाख रुपया दे दो। बात नहीं मानोगे तो जान से जाओगो। अफजल ने हाथ पैर जोड़कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि अल्तमस ने धमकी देते हुए एक सादे स्टांप पेपर पर दस्तखत करवा लिया। आरोप है कि अल्तमस ने धमकी दिया कि जमीन दे दो या तीस लाख। वरना फर्जी एग्रीमेंट बनवा कर जमीन अली भाई के नाम करवा लेंगे। रंगदारी के लिए चाचा भतीजे को एक हफ्ते का समय दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
करेली पुलिस ने अफजल की तहरीर पर अतीक के बेटे अली, आसाद कालिया, फैजान पुत्र आफाक निवासी चकिया और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दस लाख मांगी रंगदारी, केस दर्ज
करेली थाने में ही अतीक के बेटे अली, आसाद कालिया और आसाद के बहनोई इमरान पर एक दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है।
जीटीबी नगर निवासी मो.वाशिक जाफरी की साठ फीट रोड पर जमीन है। आरोप है कि जब भी उस जमीन पर निर्माण कार्य कराने की कवायद होती थी तो आसाद कालिया और अली वाशिक जाफरी से दस लाख रुपये रंगदारी मांगते हैं। अब दोनों जेल में हैं। वाशिक ने आरोप लगाया है कि आसाद का बहनोई इमरान दोनों के नाम पर दस लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जमीन और जान से हाथ धोने की धमकी दी जा रही है। करेली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
अतीक के बेटे समेत कई पर रंगदारी का आरोप लगा है। रंगदारी के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर लिया गया है। मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।
रामाश्रय यादव, प्रभारी निरीक्षक करेली

लगातार आ रहे हैं रंगदारी के मामले
अतीक नहीं रहा पर उसके गैंग और बेटे अली का रंगदारी वसूलने का खेल जारी है। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है। मगर लगातार केस पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस की सख्ती भी इन दिनों जोर पर है। पर रंगदारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पुलिस की सख्ती किस पर है। अतीक गैंग के तमाम गुर्गेे जेल में हवा खा रहे हैं। इसके बाद भी रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिन में भी करेली इलाके में ही रंगदारी के मामले चर्चा में हैं। एक मामले में तीस लाख और दूसरे मामले में दस लाख की रंगदारी मांगी गई है। दोनों ही मामले में अली और आसाद कालिया का नाम आया है।

मो.मुस्लिम का केस चर्चा में
बिल्डर मो.मुस्लिम का केस कई महीने से चर्चा में है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को भेज भी भेज दिया है। जिसमें आसाद कालिया और नसरत शामिल है। हालांकि इसमें एहतेशाम और एक अन्य अभी फरार हैं। मामले में एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी लिए जाने का आरोप है।

Posted By: Inextlive