एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज शनिवार की रात हुई यह घटनाघायल के भाई की तहरीर पर ननका के विरुद्ध केस दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तारशहर के सलोरी में बर्थ-डे पार्टी के बीच शनिवार रात पेंटर रोहित भारतीया 20 को गोली मार दी गई. गोली उसके सिर में लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा. यह देख पार्टी में दहशत और भगदड़ मच गई. वारदात के बाद हमलावर भाग निकला. जानकारी होते ही फोर्स के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. घायल रोहित को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. यहां उसकी हालत रविवार को खतरे के बाहर बताई गई. घायल के बड़े भाई प्रदीप ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित ननका भारतीया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. वह गन पुलिस को अभी नहीं मिली है जिससे उसने फायर किया था. छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सलोरी निवासी रोहित बड़े भाइयों के साथ पेंङ्क्षटग का काम करता है। मोहल्ले में शनिवार की रात शशि की बीवी का बर्थ-डे था। उसके यहां बर्थ-डे पार्टी थी। बताते हैं कि बर्थ-डे पार्टी में रोहित और ननका सहित दर्जनों लोग शामिल थे। सभी पार्टी को एंज्वाय कर रहे थे। इस बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप है कि इसी विवाद के दौरान ननका ने तमंचे से रोहित को गोली मार दिया। गोली रोहित के सिर में लगी और वह गिर पड़ा। इससे पार्टी में आए लोगों के बीच भगदड़ और दहशत फैल गई। युवक को गोली मारे जाने की खबर मिलते ही एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन घायल रोहित को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसके बाद पुलिस घटना की बाबत पार्टी में रहे लोगों से पूछताछ की गई। तहरीर के आधार पर आरोपित ननका के खिलाफ रात में ही मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित तो पकड़ा गया मगर घटना में प्रयुक्त तमंचा अब तक नहीं मिल सका है।

रोहित के भाई की तहरीर पर आरोपित ननका के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है।
विश्वजीत, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive