शहर के पीपल गांव का रहने वाला है घायल युवकआरोपित समेत दो गिरफ्तार बहरिया थाना क्षेत्र की घटनागोली मारने का आरोपित हाल ही में छूटा है जेल से


प्रयागराज ब्यूरो । उमरपुर नीवां के रहने वाले एक अपराधी ने अपनी करीबी महिला से रिश्ते के शक में अपने साथी को गोली मार दी। जानलेवा हमले में बचा युवक भी अपराधी है। वह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव का रहने वाला है। घटना बहरिया थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव के पास दीपावली की शाम हुई। युवक को उसके साथी दावत के बहाने ले गए थे। इसके बाद उसे गोली मार दी। गोली के छर्रे लगने से युवक लहुलूहान हो गया। जान बचाकर भागे युवक को पुलिस ने एसआरएन में भर्ती कराया है। युवक से मिली जानकारी पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपित युवक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक हाल ही में जेल से छूटकर आया है। पीपलगांव का रहने वाला है युवक
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव का रहने वाला कुणाल भारतीया आपराधिक किस्म का है। उसकी उमरपुर नीवां के रहने वाले रवि पासी से दोस्ती है। रवि पासी भी आपराधिक किस्म का है। दीपावली की शाम रवि पासी ने कुणाल भारतीया को अपने पास बुलाया। रवि ने कुणाल से बहरिया के तुलापुर दावत में चलने को कहा। इस पर कुणाल तैयार हो गया। शहर से रवि के साथ कुणाल और राजरूपपुर के रहने वाले अभिषेक तीनों बहरिया के तुलापुर पहुंचे। तुलापुर में इन तीनों की मुलाकात धनंजय, अरविंद और समीर से मिले। कुछ देर बातचीत के बाद रवि ने कुणाल का मोबाइल छीन लिया। जब कुणाल ने अपना मोबाइल मांगा तो रवि ने उस पर तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली कुणाल के सिर को छूते हुए निकल गई। कुणाल लहुलूहान हो गया। वह चिल्लाते हुए भागा। गांव के बाहर आकर कुणाल जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग इक_ा हो गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कुणाल को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा। कुणाल की तहरीर पर बहरिया पुलिस ने रवि पासी, अभिषेक कुमार, धनंजय, अरविंद और समीर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित रवि पासी और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध रिश्ते के शक में हत्या की साजिश


पुलिस के मुताबिक रवि पासी कई महीने से जेल में बंद था। इस दौरान उसकी एक करीबी महिला से कुणाल के अवैध रिश्ते के बारे में पता चला। जेल में बंद रहने के दौरान ही रवि की दोस्ती जेल में बंद बहरिया थाने के हिस्ट्रीशीटर सुधीर से हो गई। रवि और सुधीर की जेल में अच्छी खासी दोस्ती हो गई। इस पर रवि ने सुधीर से मदद मांगी। रवि ने जेल में ही सुधीर के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची। रवि ने सुधीर के भाई अरविंद और धनंजय से कुणाल की हत्या की बात की। एक नवंबर को रवि पासी जेल से छूटा। इसके बाद उसने कुणाल को अपने सम्पर्क में लिया। रवि और कुणाल की पहले से दोस्ती थी। ऐसे में जब रवि ने कुणाल से बहरिया में दावत में चलने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया। इसके बाद रवि ने दीपावली की शाम रवि को बहरिया ले जाकर वारदात कर दी। पुलिस के मुताबिक रवि के खिलाफ धूमनगंज समेत कई थानों में 11 केस दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले लूट, छिनैती के हैं। 12 वां मुकदमा बहरिया थाने में कुणाल के हत्या के प्रयास का दर्ज किया गया है।

पीपलगांव के कुणाल को रवि पासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है। रवि हाल ही में जेल से छूटकर आया है। जेल में ही उसने बहरिया के हिस्स्ट्रीशीटर सुधीर के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची। जांच में पता चला है कि अवैध रिश्ते के शक में कुणाल को गोली मारी गई है। रवि पासी और अरविंद को गिरफ्तार किया गया है।


योगेंद्र कुमार पटेल, थाना प्रभारी बहरिया

Posted By: Inextlive