'मैं अपनी स्वेच्छा से फांसी लगाकर सुसाइड कर रहा हूं. मेरे घर वालों का इसमें कोई दोष नहीं हैÓ. कागज के एक छोटे से टुकड़े पर यह बातें लिखकर पुष्करनाथ यादव उर्फ गोलू 23 ने घर में फांसी लगा लिया. घर वालों की नजर पड़ी तो कोहराम मच गया. परिवार की ओर से मामले की खबर पुलिस को नहीं दी गई. बात मालूम चली तो ग्राम प्रधान ने जानकारी पुलिस को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ. घटना बुधवार की रात पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवा गांव की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गोलू कुसुवा गांव निवासी कृष्ण देव यादव का बेटा था। बताते हैं कि पिछले कई महीने से वह पढ़ाई भी बंद कर लिया था। दिन भर इधर उधर घूमा टहला करता था। बुधवार सुबह लोग देखे तो उसकी बॉडी कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी जा पहुंचे। खबर मिली तो तमाम रिश्तेदार भी पहुंच गए। घर वालों के जरिए मामले की खबर पुलिस को नहीं दी गई थी। इस बीच ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना प्रधान के द्वारा दी गई थी। पुलिस पहुंची तो छानबीन में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें चंद पंक्तियों को उसने लिखा है कि इसमें घर वालों का कोई दोष नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी है।
उपेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive