ऑन लाइन पेमेंट का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को साइबर सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. दुकानदारों के विरोध या फंसने पर वायु सेना की वर्दी में खुद की तस्वीर दिखाकर लोगों पर दबाव बनाया करता था. कई दुकानदारों व बड़े प्रतिष्ठानों में वह इस तरह का फ्राड कर चुका है. कई शिकायत के बाद साइबर सेल एक्टिव हुई तो वह हत्थे चढ़ गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साइबर सेल के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा खुद का नाम पारस शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी हुसैनपुर थाना पिनाहट जिला आगरा बताया गया। वह पहले दुकानों और प्रतिष्ठानों में छककर खरीदारी किया करता था। इसके बाद ऑन लाइन पेमेंट करने की बात करता था। अपने मोबाइल में वह एक ऐसा एप डाउन लोड कर रखा था जिसके जरिए स्क्रीन पर पेमेंट तो दिखाता था, मगर रुपये ट्रांसफर नहीं होते थे। दुकानदारों या व्यापारियों के पेमेंट नहीं होने की बात कहने पर वह अपने मोबाइल के स्क्रीन पर फेक पेमेंट दिखाया करता था। वह इतना शातिर था कि वायु सेना की वर्दी में खुद की एक तस्वीर मोबाइल में खींच रखा था। दुकानदारों के विरोध पर वह उसी फोटो को दिखाकर खुद को वायु सेना का जवान और बम्हरौली में पोस्ट बताकर रौब गांठ कर चला जाता था। कई दुकानदारों की शिकायत पर साइबर सेल की टीम उसे ट्रेस करने में जुट गई। गिरफ्तार होने के बाद वह अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद टीम द्वारा उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

Posted By: Inextlive