परिवार के इकलौते इस्माइल 24 की बॉडी रविवार को घर के अंदर कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. मकान के सेकंड फ्लोर पर रहे पिता बेटे की मौत पर चीख पड़ा. बात मालूम चली तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. घर से लेकर रिश्तेदार व आसपास के के लोगों के बीच उसकी पत्नी शक के दायरे में आ गई. बात बढ़ती इसके पहले मिली सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह करीब चार साल पूर्व लव मैरिज किया था. पिछले कुछ सालों से पत्नी से आए दिन उसका विवाद हुआ करता था. परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा सुसाइड के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नैनी एरिया के तिगनौता डांडी निवासी मो। इसराइल का मो। इस्माइल इकलौता बेटा था। बताते हैं कि चार साल पूर्व वह मोहल्ले की ही सुजान उर्फ तंजीला से लवमैरिज किया था। एक डेढ़ साल पूर्व इस्माइल करीब एक से डेढ़ करोड़ की पैतृक जमीन बेचा था। इस पैसे करीब पांच छह बीघा जमीन वह गंगापार में ही कहीं पर खीदा था। बाकी लाखों की लागत से आलीशान मकान बनवाकर पत्नी व पिता के साथ नैनी में रहने लगा। लोगों व रिश्तेदारों की मानें तो अलीशान मकान बनने के बाद उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार किराए पर रहने लगा। उसका पिता मकान के सेकंड फ्लोर पर रहता था। जबकि इस्माइल व उसकी पत्नी ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। बताते हैं कि रविवार सुबह पिता मो। इसराइल कमरे से नीचे आया तो उसके बेटे की बॉडी फर्स पर पड़ी हुई थी। यह देखकर वह चीख पड़ा। बहू तंजीला ने उसे बताया कि वह फांसी लगा लिया था। कहा गया कि इस्माइल का पत्नी से आए दिन विवाद हुआ करता था। लवमैरिज के बाद उसके बच्चे भी नहीं हुए। इस्माइल के मौत की खबर मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। परिवार द्वारा अपने ही घर में इस्माइल के कत्ल की आशंका जताई गई। जबकि पुलिस द्वारा सुसाइड की बात कही गई।

परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर इस्माइल को आत्म हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।सुरेंद्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी नैनी

Posted By: Inextlive