मलिन बस्तियों में बाल अधिकार बाल संरक्षण की दी जाएगी जानकारी
यूनिसेफ के स्मार्ट युवा कार्यक्रम की बैठक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय इलाहाबाद विवि में संपन्न हुई. प्रशिक्षण के लिए पधारी यूनिसेफ की संगीता आनंद ने कहा कि इस स्मार्ट युवा कार्यक्रम में लखनऊ कानपुर और प्रयागराज की मलिन बस्तियों में युवा वालंटियर को बाल अधिकार बाल संरक्षण कोविड एवं डिजिटल स्टोरी टेलिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे कि वे अपने समुदाय में सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकें. स्मार्ट युवा कार्यक्रम के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 25 स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं को चुना गया है. जिन्हे बाल अधिकार संरक्षण बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हें यूनिसेफ की तरफ से प्रतिमाह 1500 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 08 May 2022 01:08 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। उद्देश्य है कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग सकारात्मक व्यवहारों को अपनाने की प्रेरणा ले सकें। इस पर एक शार्ट फिल्म भी बनाई जाएगी। विज्ञान फाउंडेशन की अनुराधा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम नवयुवकों को न केवल हुनर का प्रशिक्षण देंगे बल्कि उन्हें और अधिक जन संवेदनशील बनाएंगे। इलाहाबाद विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक और इस कार्यक्रम के सिटी कोआर्डिनेटर डॉ। राजेश कुमार गर्ग ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डॉ। शशिकांत शुक्ला ने किया।
Posted By: Inextlive