सत्यनिष्ठा, न्याय और सेवा के मूल्य को बनाएं जीवन का अमूल्य हिस्सा
प्रयागराज ब्यूरो । एमएनआईटी (मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में शुक्रवार से दो दिवसीय ग्लोबल एलुमनाई सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 250 से अधिक पुरा छात्र शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थान के एनआईआरएफ रैंकिंग को बेहतर बनाना और प्लेसमेंट की स्थिति में सुधार लाना है। इस दौरान, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य और उद्योग जगत में सफलता प्राप्त कर चुके पुरा छात्र संस्थान के विकास के लिए मार्गदर्शन देंगे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश समित गोपाल व विशेष अतिथि पद्मश्री डॉ। अजय कुमार सोनकर उपस्थित रहें। सम्मेलन का उद्घाटन डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवार्ड्स समारोह से हुआ। पहली बार 7 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति समित गोपाल ने कहा कि सत्यनिष्ठा, न्याय और सेवा के मूल्य हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होने चाहिए। ये वही मूल्य हैं, जो एमएनएनआईटी और इसके एलुमनाई
संघ के मिशन का आधार हैं। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना करते हुए उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
जीवन में रखें स्पष्ट लक्ष्य
पद्मश्री डॉ। अजय कुमार सोनकर ने छात्र जीवन में स्पष्ट लक्ष्य रखने, शारीरिक और मानसिक क्षमता का उपयोग करने, प्रकृति का सम्मान करने और माता-पिता व शिक्षकों के समर्थन को याद रखने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एमएनआईटी एलुमनार्ई
एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश कुमार दुबे ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थान की एनआईआरएफ रैंकिंग को सुधारने के लिए एक ठोस योजना बनाना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से संस्थान के प्लेसमेंट में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
- डिस्टिंग्विश्ड मोती-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- डॉ। विवेक सिंह
सिंह (1978, बीई एमई)
- यंग अचीवर अवार्ड (महिला): इंजीनियर सौम्या पांडे (2015, बीटेक ईई), आईएएस
- यंग अचीवर अवार्ड (पुरुष)- इंजीनियर
राहुल देव शर्मा (2007, बीटेक सिविल), आईपीएस
- प्रोफेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (प्राइवेट और इंडस्ट्री)- इंजीनियर सुमित चौहान (1994, बीई ईसीई), कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट, माइक्रोसॉफ्ट, यूएसए
- प्रोफेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (पब्लिक सेक्टर) इंजीनियर मुदित चंद्र (1997, बीईएमई), चीफ पर्सनल ऑफिसर, सेंट्रल रेलवे
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मिस्टर एंड मिस अविष्कार और कुलरव-2024 के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में 1974 बैच के छात्रों का भी विशेष सम्मान होगा, जो इस वर्ष गोल्डन जुबली बैच के रूप में अपने 50 वर्ष पूरे कर रहे हैं। समारोह में छात्रों द्वारा तैयार की गई स्वचालित कार और ई-बाइक्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा।