हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तर प्रदेश शासन पीके श्रीवास्तव की उपस्थिति में विशेष सचिव न्याय द्वारा राज्य विधि अधिकारी कार्यालय उच्च न्यायालय अम्बेडकर भवन का औचक निरीक्षण किया गया. भवन में बायो मैट्रिक सिस्टम चालू हालत में मिला. कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया. कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भवन के प्रथम तल में स्थित लेखा अनुभाग के अभिलेखों का रख-रखाव सही नहीं पाया गया। अभिलेख आलमारियों के ऊपर रखे गये है। प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है। लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिक विभाग को निर्देशित किया गया कि बाहर की वायरिंग को अंदर से करें और भवन में रोशनी की समुचित व्यवस्था करें। प्रथम तल के सीढ़ी के बगल लिफ्ट के पास निष्प्रयोज्य सामान रखा है, उसे हटाया जाये। एसपीओ कार्यालय में साफ-सफाई नहीं है। दूसरे और तीसरे मंजिल में पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। चारों तरफ गंदगी है। सीढ़ी पर गंदगी पायी गयी। प्रकाश की व्यवस्था सहीं नहीं है। बेल अनुभाग में स्टाफ की कमी की बात कर्मचारियों ने की, जिसे दुरूस्त करने के लिए कह दिया गया है। चतुर्थ मंजिल में रैक व आलमारी पर्याप्त पायी गयी, परंतु पत्रावलियां फर्श और मेज पर रखी हुयी पायी गयी। इसे सही ढंग से रखे जाने हेतु निर्देश दिया गया है। चतुर्थ फ्लोर पर बीड आउट पत्रावलियां रखी है, इसे हटवाया जाये। ऊपरी मंजिलों में राज्य विधि अधिकारी कार्यालय के व्यवस्था अधिकारी के साथ जाकर निरीक्षण किया गया। कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश गए है।

Posted By: Inextlive