मेरी भी सड़क बनवा दो 'सरकार'
- गोविंदपुर वार्ड के कैलाश पुरी के स्थानीय लोगों ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से शेयर की प्रॉब्लम
इस रोड पर चलते-चलते कई बार चोटिल हो चुके हैं। करीब 20 साल पहले बनी इस खड़ंजा रोड की सुध लेने को विभाग व प्रशासन तैयार नहीं है। अब तो आस टूट गई है। यह कहना है कि गंगेश्वर नाथ मंदिर के सामने कैलाशपुरी गोविंदपुर की जहां पर इस गली की सड़क बहुत ही जीर्ण अवस्था में है। साथ ही साथ इस रोड पर मवेशियों को बांध देने से यहां के रहने वाले लोगों को खासकर बारिश के मौसम में चलना मुश्किल भरा सफर हो गया है। प्रशासन कब इन गली वालों पर कृपा करेगा, अब केवल इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता।यह खड़ंजे की रोड करीब 20 वर्ष पहले बनी थी, पहले यह एरिया सलोरी वार्ड में आता है। अब यह गोविंदपुर वार्ड में है। यह रोड बहुत ही बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है।
मणि शंकर मिश्रा, स्थानीय नागरिक इस एरिया के बगल में कुंभ के दौरान सेक्टर सात डेवलप किया गया था, उस वक्त उम्मीद थी कि इस रोड का निर्माण हो जायेगा, पर निराशा ही हाथ लगी और निर्माण नहीं हुआ। आशीष कुमार, स्थानीय निवासीरोड बन जाय तो बहुत अच्छा है। इस रोड पर चलना मुश्किल भरा सफर होता है। यदि पैर डिसबैलेंस हुआ तो चोटिल होने से कोई नहीं रोक सकता।
मोनू कुमार, स्थानीय निवासी इस रोड पर चलना तब और मुश्किल भरा होता है, जब बारिश हो जाय। बारिश होने के बाद फिसलन के साथ ही रोड के गड्ढों में पानी भर जाता है। कमलाकांत सोनी रोड के निर्माण के लिए बहुत प्रयास किया गया। क्षेत्रीय विधायक से लेकर अधिकारियों तक रिक्वेस्ट की गई, पर अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। बिट्टू जायसवाल अब तो ऐसा लगता है कि यह रोड कभी नहीं बनेगी। बहुत निराशा होती है। कई बार हमलोगों ने प्रयास किया कि कम से कम डामर रोड न सही इंटरलॉकिंग हो जाय, पर हुआ नहीं। हर्षित तिवारी इस रोड को लेकर पार्षद जी की ओर से रिक्वेस्ट नगर निगम को फारवर्ड किया गया है। पर कोई रिस्पांस नहीं मिला, अब फिर से रिमाइंडर भेजता हूं। उम्मीद करता हूं कि जल्द इस रोड को लेकर निर्णय हो जायेगा। मुन्ना शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि