- लाइसेंस संबंधित सभी कार्यो के लिए आना होगा नैनी स्थित आईटीआई परिसर

- 23 अप्रैल के बाद जिन अभ्यíथयों को टेस्ट की डेट मिली थी, उन्हें फिर से करना होगा आवेदन

---------------------

300

लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस का रोजाना होगा काम

66

रिन्यूअल-डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित रोजाना हो रहा काम

144

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का रोजाना हो रहा काम

PRAYAGRAJ: लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर चुके और आवेदन करने के लिए लाइन में लगे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस एक जुलाई से बनना था, लेकिन शासन ने सोमवार यानी 21 जून से बनने के लिए आदेश जारी कर दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी काम के लिए अब लोगों को ट्रांसपोर्टनगर नहीं जाना होगा। बल्कि ये सारे काम अब नैनी स्थित आईटीआई परिसर में बनाए गए नवनिíमत ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) में होंगे।

नए टेस्ट की डेट लेने के लिए करना होगा दोबारा आवेदन

- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन डा। सियाराम वर्मा के अनुसार परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 31 मई से ही बनने लगे हैं। रिन्यूअल और डुप्लीकेट का काम भी 16 जून से शुरू हो चुका है। 23 अप्रैल के बाद जिन अभ्यíथयों को टेस्ट का डेट मिला था, उन्हें अपना आवेदन कैंसिल कर नए डेट के लिए दूसरा आवेदन करना होगा। अब नए डेट पर ही टेस्ट लिया जाएगा। दूसरे आवेदन में अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना होगा। पहले आवेदन के दौरान जमा चार्ज ही मान्य होगा। वहीं नए लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने पर चार्ज देना होगा।

लर्निग लाइसेंस का काम आज से शुरू हो रहा है। लाइसेंस संबंधित सभी कार्य नैनी स्थित आईटीआई परिसर में बनाए गए नवनिíमत ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) में होगा। ऐसे में लोगों को अब ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है।

डा। सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive