पर्यावरण संरक्षण में डालें छोटी सी आहूति
प्रयागराज (ब्यूरो)।अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पारिस्थितिकी पुनस्र्थापन केंद्र, प्रयागराज एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। औपचारिक उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम संयोजक आलोक यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कार्यशाला के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी। शोधार्थी भी हुए शामिल
विशिष्ट अतिथियों श्रीमती सुमन लता त्रिपाठी एवं डॉ शैलेंद्र कुमार मौर्य विशेषज्ञ राष्ट्रीय तंबाकू निवारण कार्यक्रम द्वारा अपने व्याख्यानों में तंबाकू रहित जीवन शैली अपनाने एवं उन्मूलन पर जानकारी प्रदान की। संस्थान प्रमुख डॉ संजय सिंह तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनिता तोमर ने भारत सरकार के मिशन लाइफ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन शैली से जैव विविधता संरक्षण पर बल दिया। डॉ सिंह के अनुसार हम छोटी छोटी गतिविधियों द्वारा पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं, जिसमें जैव विविधता प्रमुख है। कार्यशाला के अंतिम सत्र में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओ का समाधान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यशाला में 50 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों अब एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग लिया।