धूमधाम से मनाई गई महर्षि भारद्वाज जयन्ती
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस अवसर पर वैदिक मंत्रों के उच्चारण व स्वस्तिवाचन से भगवान महर्षि भरद्वाज की पूजा हुई। इसके बाद शोभा यात्रा अल्लापुर होते हुए संगम तक गई रास्ते में जगह-जगह सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों ने शोभा यात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा मार्ग में सनातन एकता कार्यालय में राजेंद्र पांडे की अगुवाई में इसी तरह अल्लापुर पुलिस चौकी के पास पवन द्विवेदी संदीप यादव की अगुवाई में पुष्प वर्षा की गई। लेबर चौराहा पर रामलीला कमेटी के सुधीर द्विवेदी रामनरेश पिंडीवाषा ने यात्रा का स्वागत किया। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सदस्य राम जन्मभूमि न्यास ने बताया कि प्रयाग के मूल पुरुष महर्षि भारद्वाज को आज के युवा पीढ़ी को जानना आवश्यक है कि वह प्रथम कुलपति थे जिनके आश्रम में हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे। कमिश्नर संजय गोयल ने कहा महर्षि भारद्वाज प्रयागराज की विरासत है इनका मान रखा जाना चाहिए।