विश्व मातृ दिवस और विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में होगा आयोजन आठ मई को विश्व मातृ दिवस और विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में एएमए रक्तदान से जुड़ा बड़ा आयोजन करने जा रहा है. रविवार को 1000 यूनिट के लक्ष्य के हिसाब से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसकी कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरी करने वालों को एएमए सहभागी बनाएगा। शिविर एएमए परिसर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक होगा। जिसकी थीम 'लाल-ये रंग नहीं जीवन हैÓ होगा। एएमए के अध्यक्ष डा। सुजीत कुमार सिंह, सचिव डा। आशुतोष गुप्ता और संरक्षक डा। अशोक अग्रवाल ने शुक्रवार प्रेस कांफ्रेंस मं यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उदघाटन अवसर पर कमिश्नर संजय गोयल और डीएम संजय खत्री उपस्थित रहेंगे। शिविर में 17 साल से 65 साल तक के सभी लोगों का स्वागत है। जो रक्तदान के इच्छुक हैं उनका वजन कम से 50 किलोग्राम होना चाहिए, हीमोग्लोबिन 12 ग्राम हो और मधुमेह के रोगी न हों। इसके पहले मार्निंग में एएमए की ओर से थैलेसीमिया के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली जाएगी। सिविल लाइंस सुभाष चौराहा तक साइकिल सवार जाएंगे, वापस बालसन चौराहा होते हुए एएमए भवन लौटेंगे। खून पूरी जांच होने के बाद ही लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive