अखिल भारतीय श्री पंच तेराह भाई त्यागी खाक चौक वासुदेव घाट अयोध्या के महामंडलेश्वर महंत श्रीरामसंतोष दास जी महराज का आगमन बुधवार को माघ मेला में हुआ. उनका शिविर मेलाक्षेत्र के महावीर मार्ग पर लगा है. स्वामी गोपाल महराज के नेतृत्व मे उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि खाक चौक के महावीर मार्ग पर गंगा किनारे बसे अखिल भारतीय श्री पंचभाई तेरह त्यागी खाक चौक तपस्वी नगर में संत-महात्मा और मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की सुविधा के लिये अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह अन्नक्षेत्र माघी पूर्णिमा तक चलेगा। शिविर के संयोजक स्वामी गोपाल महराज ने बताया कि यह अन्नक्षेत्र पूज्य गुरुदेव महंत श्रीराम संतोष दास महराज की कृपा और आशीर्वाद से चल रहा है। उन्होंने बताया कि हम लोग माघ मेले में तपस्या के लिये आते है न कि मनमानी जमीन और सुविधा की लूट के लिये। उन्होंने कहा कि बहुत बडा सौभाग्य है कि मानव जन्म मिला है इसका सही उपयोग होना चाहिए तभी मानव जीवन सफल होगा। उन्होंने कहा कि यह अन्नक्षेत्र सभी लोगों के लिये है जो दिन - रात चलेगा। शिविर में कोरोना से मुक्ति के लिये और विश्व कल्याण के लिये माघ मेले के दौरान श्रीरामार्चा पूजन, हवन और पूजन होगा। पंचमी से लेकर गंगा दशहरा तक धुना तपस्या होगी।

चरखी दादरी आश्रम में कल से अन्नक्षेत्र की शुरुआत

प्रयागराज- चरखी दादरी आश्रम का माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड के बांयी तरफ शिविर लगा हुआ है। शिविर के व्यवस्थापक अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि माघ मेला में लगे उनके शिविर में कल्पवास मकर संक्रांति से शुरू हो जाएगा। इसके लिए देश के कोने - कोने से श्रद्धालु परिवार सहित पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से लेकर माघ पूर्णिमा तक उनके शिविर में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से चाय जलपान और पूर्वाहन 11 बजे से शाम तक अन्य क्षेत्र चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक विषयों को लेकर गोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि माघ मास में संगम की रेती पर कल्पवास करते हुए गंगा स्नान और दान करने से अक्षय पूर्ण की प्राप्ति होती है। ऐसे में सभी सनातन धर्मावलंबी लोगों को चाहिए कि वह माघ मास में गंगा स्नान करते हुए कल्पवास जरूर करें। उन्होंने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वह लोग बढ़ते हुए कोविड-19 को देखते हुए खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें।

Posted By: Inextlive