महाकुंभ में चौबीस घंटे रहेगी उड़ान की सुविधा
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। महाकुंभ में चौबीस घंटे फ्लाइट मिलेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। नवंबर 2024 के पहले एयरपोर्ट का लुक बदल जाएगा। यात्री सुविधाओं को लेकर डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। प्रयास है कि महाकुंभ में बाई एयर आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। जल्द ही एयरपोर्ट में सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए काम तेज हो जाएगा। एयरपोर्ट को विस्तार देकर प्रयागराज को फास्ट एयर कनेक्टविटी देने प्रयास होगा।
महाकुंभ है टॉरगेटमहाकुंभ में आने वाली भीड़ बाई एयर भी आएगी। ऐसे में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर काम काज तेज कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी उच्च स्तरीय यात्री सुविधा देने के लिए डीपीआर तैयार कर चुकी है। अभी तक यात्रियों की क्षमता पांच सौ चालीस है। इसे पांच गुना बढ़ाने की तैयारी है।
ये हैं एयरपोर्ट पर प्रस्तावित कार्य
20830 वर्ग मीटर का बनेगा टर्मिनल भवन।
6700 वर्ग मीटर का है अभी टर्मिनल भवन।
4 सी कटेगरी के बड़े जहाज की है पार्किंग क्षमता।
7 सी कटेगरी के बड़े जहाज की पार्किंग बनेगी।
8 छोटे जहाज की बनेगी नई पार्किंग।
1 टैक्सी वे है अभी।
1 नया टैक्सी वे बनेगा।
200 कार की है पार्किंग क्षमता।
450 कार की नई पार्किंग बनेगी।
50 टू व्हीलर की बनेगी नई पार्किंग।
2 एरोब्रिज हैं अभी।
4 नए एरोब्रिज बनाए जाएंगे।
5 लेन की है टर्मिनल भवन के सामने की सड़क।
3 नई लेन बनाई जाएगी टर्मिनल भवन के सामने।
152 करोड़ की लागत से होगा विस्तारीकरण।
2024 नवंबर तक पूरा होना है काम।
540 यात्री क्षमता का है एयरपोर्ट
2970 यात्री क्षमता का हो जाएगा एयरपोर्ट।
वर्तमान में एयरपोर्ट से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, भुवनेश्वर, बिलासपुर के लिए फ्लाइट की सुविधा है। हालांकि विंटर सीजन की वजह से रायपुर, इंदौर की फ्लाइट सुविधा बंद है। नाइट लैडिंग की है सुविधा
एयरपोर्ट पर नाइट लैडिंग की सुविधा है। जरुरत पडऩे पर रात में भी विमान को एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है। अभी तक इंडिगो एयर और एलाइंस एयर ही अपनी सुविधाएं यात्रियों को दे रही हैं। अगर महाकुंभ को लेकर कोई अन्य प्राइवेट एयर लाइंस पहल नहीं करती है तो फिर एलाइंस एयर ही अपने विमान उड़ाने पर विचार कर सकती है। कोट
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम चल रहा है। महाकुंभ के पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। प्रयास है कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा मिले।
आरआर पांडेय, एयरपोर्ट डायरेक्टर