एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में गुरुवार से प्रयागराज पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ. मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सुशील खरबंदा अध्यक्ष सिविल लाइन्स व्यापार मंडल विशिष्ट अतिथि प्रयाग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय अरोरा एवं रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष रितेश सिंह और सचिव शशांक जैन मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल सह-संयोजक मनीष गर्ग मेले में प्रतिभागी प्रकाशक आदि उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर मेले की शुरुआत की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होने के बाद यह पहला पुस्तक मेला है। सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया इस पुस्तक मेले में देशभर से आये हुए प्रकाशक पुस्तक प्रेमियों के लिये विशाल संग्रह उपलब्ध हैं। रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष रितेश सिंह ने बताया किस प्रकार से पुस्तकों ने विगत कोविड महामारी में दौरान लोगो को डिप्रेशन से उबारने में मददगार सिद्ध हुई।मेले में नि:शुल्क प्रवेशकिताबों पर न्यूनतम दस प्रतिशत छूट दी जा रही है। मेले में कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। प्रवेश गेट-सिविल लाइंस बस स्टैण्ड के पीछे से है। समय प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक है। साथ ही इस पुस्तक मेले में लेखकों के लिए नि:शुल्क स्टाल की व्यवस्था की गई है, जहां लेखक अपनी पुस्तकें अवलोकन के लिए व बिक्री के लिए रखवा सकेंगे।

Posted By: Inextlive