पुलिस मित्र द्वारा काल्विन ब्लड बैंक में लगाए गए कैंप में 111 लोगों ने दिए ब्लड

रक्तदान में 15 महिलाओं ने लिया हिस्सा,

आईजी ने किया शुभारंभ

PRAYAGRAJ: पुलिस मित्र द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को काल्विन ब्लड बैंक में कैंप लगाया गया। आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा इस कैंप का उद्घाटन किया गया। कैंप में पुलिस व पब्लिक मिलाकर कुल 111 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान 23 लोगों के द्वारा यहां आंख का भी दान किया गया। इसी तरह कुछ अन्य संस्थाओं ने भी कैंप लगाकर रक्तदान किया।

रक्तदान कर मनाई बर्थ-डे

काल्विन ब्लड बैंक में पुलिस मित्र का यह 13-वां रक्तदान कैंप था। रक्तदान के लिए यहां रक्तदानी सुबह ही बारिश के बावजूद पहुंच गए। इन रक्तदानियों में 15 महिलाएं भी शामिल रहीं। राजुल शर्मा व इनकी पत्‍‌नी कल्पना शर्मा ने रक्तदान किया। इसी तरह पत्‍‌नी माधुरी अग्रवाल के साथ पहुंचे अमित अग्रवाल ने भी रक्त का महादान किए। कैंप पहुंची पायल विश्वकर्मा का सोमवार को जन्म दिन था। अपने जन्म दिन पर रक्तदान करके वह बर्थ-डे सेलीब्रेट कीं। बतादें कि कांस्टेबल आशीष मिश्रा द्वारा पुलिस मित्र की शुरुआत की गई थी। वर्ष 2017 से उनके प्रयास से रक्तदान शुरू हुआ तो आज तक चलता आ रहा है। आशीष के द्वारा शुरुआत पुलिस मित्र आज न सिर्फ विभाग बल्कि समाज में अपनी पहचान बना चुका है।

आईजी सहित 23 ने किया नेत्रदान

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर पुलिस मित्र द्वारा लगाए गए कैंप में आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने रक्त के साथ नेत्र का भी दान किया। इनके साथ कुल 23 लोगों ने अपनी आंख को दान कर दिया। आंख दान करने वाले आईजी सहित सभी 23 लोगों ने कहा कि उनकी वजह से किसी की जिंदगी में रोशनी आ जाय इससे नेक काम और कुछ नहीं हो सकता। आईजी कवीन्द्र प्रताप ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। क्योंकि महादानियों के जरिए दिए गए ब्लड से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच जाती है।

एसआरएन हॉस्पिटल में भी रक्तदान

हेल्पर्स सेव द लाइफ के बैनर तले एसआरएन हॉस्पिटल में रक्तदान किया गया। संस्था के संस्थापक अजीत सिंह ने रक्त दाताओं के हौसले आफजाई किया। इस कैंप में आजाद सिंह, आकाश सिंह, विक्रांत सिंह, बंटी सिंह ने रक्तदान किया। कौशाम्बी जनपद के सचिव आर। राज कुमार केसरवानी ने यह जानकारी दी।

Posted By: Inextlive