खून देने को उमड़े महादानी, समाज को दिया संदेश
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को वल्र्ड ब्लड डोनर्स डे पर महादानियों का हुजूम ब्लड बैंकों में उमड़ा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने खून देकर सोसायटी के प्रति अपना फज्र्र निभाने के साथ एक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी भी डोनर्स का रास्ता नही रोक सकी। क्योंकि एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है और इससे बड़ा दान कोई हो नही सकता है।
53 लोगों ने शिविर में दिया ब्लड
बेली अस्पताल में ब्लू क्रॉस ऑर्गेनाइजेशन के सौजन्य से हुए रक्तदान शिविर में बुधवार को 53 लोगों ने रक्तदान किया। यह कैंप संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजीव मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह भी बढ़ाया। वह खुद 94 बार ब्लड डोनेट कर इतिहास बना चुके हैं। इसके लिए 69478 किलोमीटर की यात्रा तय की है। इस अवसर पर डॉ। विश्वा सर की उपस्थिति में रोहित गिरी, दिग्विजय मिश्रा, संदीप सेठ सिद्धार्थ, कुंवर सुजल कृष्णा, वीरेंद्र मिश्रा, पंडित अजय तिवारी, अमर सिंह, सुमेधा तिवारी, विजय चौधरी, उज्जवल मिश्रा, आशा सिंह, शिल्पा, सोनम सिंह, ज्ञान प्रकाश ओझा, जय सिंह यादव, सुमित कुमार आदि ने डोनेशन किया।
मेडिकल कॉलेज में लगी रक्तदाताओं की लाइन
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट, एनसीसी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहर्ष सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हेल्पर सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कैंप का आयोजन किया गया। जिसका आरंभ प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के पी कृष्ण कुमार, क्यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी से लेफ्टिनेंट कर्नल एलबी सिंह, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग एवं ब्लड बैंक इंचार्ज डा वत्सला मिश्रा ने किया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स एवं पी। आई। स्टाफ ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। कैंप में कुल 82 लोगो ने रक्तदान किया। ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डा। सूर्यभान कुशवाहा के अध्यक्षता में यह शिविर कराया गया।
रैली निकालकर किया जागरुक
करैली के साठ फिट रोड से विश्व रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें नाज़ हास्पिटल, नाज़ ब्लड बैंक, रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया, मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल, आई हास्पिटल के समस्त डाक्टर नर्स स्टाफ व ब्लड डोनेशन संस्थाएं शामिल रहीं। इस दौरान रिद्धी सिद्धी चौराहा ,पहलवान चौराहा, मुस्तफा गार्डेन के पास रोटरी के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया। डॉ नाज़ फात्मा ने कहा ब्लड मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला तरल पदार्थ है। एक युनिट ब्लड से कुल तीन जिंदगी बच सकती हैं। इस अवसर पर डॉ विश्वदीप केसरवानी, डॉ ईशान ज़ैदी, डॉ जमशेद अली, डॉ हरदीप कौर, डॉ आरिफा, डॉ काशिफ सिद्दीकी, डॉ आज़ाद, डॉ जमाल, डॉ वसीम, मो। अस्करी आदि उपस्थित रहे।
उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट््यूशंस (यूएसआई) में बुधवार को एएमए ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी और उत्थान शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड अस्पताल के संकाय, कर्मचारी व छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उत्थान अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कॉलेज की टीम के साथ एएमए की सराहना की। सचिव डॉ। केके तिवारी ने समाज के लाभ के लिए इस तरह के शिविरों के आयोजन की प्रेरणा दी। समन्वयक डॉ संदर्भ शुक्ला, विपिन शुक्ला व डॉ। नमीर अल हसन ने शिविर का समन्वय किया। पंकज तिवारी, शिवम भारद्वाज, डॉ। सौरभ दुबे, डॉ। बख्याी रोहित, सौरभ घोषाल, डॉ। रितेश, डॉ। नेहा दुबे, प्रतीक सिंह और डॉ। शाइमा ने रक्तदान किया। एआईईटी के निदेशक डॉ। अंशुमान श्रीवास्तव, एसआईएम के निदेकश डॉ। मलय तिवारी, एसआईपी के निदेशक डॉ। एमके मिश्रा आदि उपस्थित रहे।