हाईटेक होंगे स्टेशन और बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर प्रयागराज समेत प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की बात कही. मंत्री नंदी ने कहा कि 2025 में होने वाले महाकुम्भ के दौरान विशेष ट्रेनों के संचालन को और बेहतर किया जाए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि महाकुंभ के लिए रेल मंत्रालय अभी से जुट गया है। महाकुंभ के दौरान देश के विभिन्न रूटों पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे स्टेशनों पर हाईटेक कर यात्री सुविधाएं अभी से बढ़ाई जा रही हैं। मंत्री नंदी से रेलमंत्री की मुलाकात संचार भवन में हुई। मंत्री नन्दी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रयागराज और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बुके व शाल देकर अभिनंदन किया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने रेल मंत्री से उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की चर्चा की। रेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना के बारे में बताया।

Posted By: Inextlive