प्रयागराज के संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर को सजाया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)।ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। प्रयागराज के संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर को सजाया गया। साथ ही श्री बड़े हनुमान महाराज का शृंगार हुआ। बाघंबरी मठ और श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज पूजन कर महाआरती की।
ज्येष्ठ माह तृतीय बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हुआ। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। संध्या आरती साढ़े चार बजे महाआरती हुई। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए मंदिर परिसर में टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। सुबह से ही भक्तों के लिए मंदिर परिसर में भंडारा के साथ सरबत वितरण किया गया। बाघंबरी मठ और श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए तैयारी की गई थी। दूर-दूर से भक्त प्रभु के दर्शन को आए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Posted By: Inextlive