गुरुवार को मिले 115 नए संक्रमित 180 डिस्चार्ज एक की हुई मौतमाघ मेला लगातार चौथे दिन कोरोना मुक्त रहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में की गई जांच में एक भी संक्रमित सामने नही आया. वहीं शहर में 115 नए संक्रमित सामने आए हैं. 180 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एसआरएन अस्पताल में भर्ती 76 साल की महिला की की डेथ हुई है. उन्हें बीपी शुगर सहित हार्ट की समस्या थी. जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें एसआरएन में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कुल 7563 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया. जिले में इस समय कोरोना के 1469 सक्रिय केस हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित होने वालों में जीजीआईसी टीचर, मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार, तेलियरगंज केवी के टीचर, एनटीपीसी मेजा के डिप्टी मैनेजर, गंगा बाल विद्या मंदिर टीचर, एसआएन की नर्स, सीएचसी मेजा की एएनएम, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मैनेजर और जानसेनगंज यूनियन बैंक के मैनेजर शामिल रहे। गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन-एक नजरकुल वैक्सीनेशन- 44452किशोरों को लगी डोज- 9266हेल्थ वर्कर्स को लगी बूस्टर डोज- 252फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी बूस्टर डोज- 1474सीनियर सिटीजंस को लगी बूस्टर डोज- 324चार दिन से मेले में एक भी कोरोना संक्रमित नही मिला है। यह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छा संकेत है। मेले का एक भी एक्टिव केस भी नही है। बावजूद इसके लोगों से अपील है कि मास्क और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते रहें।डॉ। ऋषि सहाय, माघ मेला कोरोना प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive