उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हुईं.


प्रयागराज (ब्यूरो)4 मई तक चलने वाली परीक्षा में गुरुवार को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मुंशी मौलवी एवं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सीनियर सेकेंड्री आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं हुई। गुरुवार को मदरसा जामिया निजामिया दायरा शाहजमल में प्रथम पाली में 221 परीक्षार्थी परीक्षा में दीं और 79 बच्चे अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 345 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 58 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी केंद्र पर परीक्षा दे रही प्रथम वर्ष की छात्रा सैयदा जमाल फातिमा ने बताया प्रश्न पत्र बहुत आसान आया था। सभी छात्र छात्राओं ने आसानी से पर्चा हल कर लिया। अब शनिवार को मुताले फिका इस्लामी की कठिन परीक्षा है। बताते चलें कि परीक्षा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मदरसा बोर्ड की तरफ से पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच सचल दल भी गठित किए गए हैं। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी के साथ इनकी टीमें शामिल हैं।सचल दल के अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने आज मदरसा जामिया निजामिया दायरा शाहजमल, मदरसा जामिया मजीदिया वहीदिया गढ़ीकला, मदरसातुल बनात मोहिउद्दीनपुर भरेठा एवं अन मदरसों का दौरा किया।

Posted By: Inextlive