कीडगंज में रहता है परिवार, कारण से परिवारवाले भी अंजान

कीडगंज थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ल में बुधवार की रात कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होने पर परिवार के सदस्य सन्नाटे में आ गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा ने सुसाइड जैसा कठोर कदम उठाया क्यों? इस सवाल का जवाब दे पाने में परिवार के सदस्य भी सक्षम नहीं थे।

मृतका के पिता हैं व्यवसायी

बता दें कि कीडगंज के कृष्णा नगर निवासी अर्चना केशरवानी 22 वर्ष पुत्री अशोक केशरवानी दो बहनों में छोटी थी। एक भाई भी है। उसके पिता व्यापार के सहारे भरण-पोषण करता है। अर्चना वर्तमान में एमए की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार रात वह कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां मीना केशरवानी ने बेटी को फांसी के फन्दे पर देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब तक उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा जाता वह दम तोड़ चुकी थी। उसके फांसी लगाने को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा रही लेकिन परिवार के सदस्यों ने पारिवारिक कोई मसला होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive