सीबीएसई की दसवीं की जिला टॉपर और जोन लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्वास्ति यादव की सफलता का मंत्र कुछ अलग है. वह सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं और किताबों से उन्हें प्रेम है. स्वास्ति आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं और उन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. गोङ्क्षवदपुर की ङ्क्षसचाई कालोनी निवासी स्वास्ति के पिता राजेश कुमार यादव सुबेदार मेजर है और अहमदाबाद में तैनात हैं. उनकी मां साधना यादव प्रतापगढ़ में गवर्नमेंट टीचर हैं. स्वास्ति ने गणित और विज्ञान में 100-100 नंबर हासिल किए. साथ ही अंग्रेजी में और एसएसटी में 99-99 व हिंदी में 97 अंक मिले हैं. उन्होंने परीक्षा से पहले सैंपल पेपर हल करने के साथ यूट्यूब लेक्चर भी फालो किए. वह कहती हैं कि भविष्य में सोशल मीडिया पर आने का कोई चांस नही है.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 23 Jul 2022 01:29 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में प्रयागराज की सुप्रिया सिंह ने टाप किया है। उनको 99 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट की छात्रा सुप्रिया बमरौली एयरफोर्स में इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल एडवाइजर पद पर तैनात नगीना ङ्क्षसह की बेटी हैं। उन्होंने दसवीं में 98 फीसदी अंक हासिल किया था। उन्होंने जिले में टॉप किया था। वह भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह पिता नगीना सिंह के साथ माता सुधा सिंह को देती हैं और कहती हैं कि डीयू में बीए आनर्स हिस्ट्री से करने के बाद वे सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी। उन्होंने अंग्रेजी में 98, भूगोल में 100, इतिहास में 98, विधि अध्ययन में 100 और अर्थशास्त्र में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
Posted By: Inextlive