लव एंगल पर टिकी है पुलिस की जांच हिरासत में जेठानी सहित पांडेय व एक मुस्लिम युवकशबा की जेठानी से इश्कबाजी का आरोप लगा पिछले वर्ष पड़ोसियों ने की थी पांडेय की पिटाई कोरांव के बड़ोखर में शबा की गला रेत कर हत्या के पीछे लव एंगल ही मजबूत दिखाई दे रहा है. कातिल उसका लवर है या जेठानी का फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है. जांच में जुटी पुलिस उसकी जेठानी को भी संदिग्ध मान रही है. यही वजह है कि वारदात के बाद से ही वह पुलिस की हिरासत में है. पुलिस की हिरासत में उसकी जेठानी का एक पुराना आशिक भी है जो जाति का ब्राम्हण बताया जा रहा. चर्चा है कि हिरासत में लिए गए इस शख्स की पिछले वर्ष शबा के पड़ोसियों ने पिटाई की थी. उसकी पिटाई के पीछे पड़ोसियों द्वारा उस वक्त शबा की जेठानी से सम्बंध बताए गए थे. हालांकि यह बात दर पर ही दबा दी गई थी. किसी भी तरफ से मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी. दबी हुई यह पुरानी कहानी शबा की हत्या के बाद फिर गांव में चर्चा का विषय गई. हिरासत में लिए गए ब्राम्हण के साथ एक मुश्किल युवक शामिल है. सूत्रों के मुताबिक शबा मर्डर केस की जांच में जुटे अफसरों का मानना है कि इन्हीं दोनों में किसी एक ने शबा का गला रेता रेता होगा. संभव है कि कातिल के बारे में उसकी जेठानी को भी मालूम रहा हो. हालांकि पुलिस इस बाबत अभी कुछ भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। गला रेत कर मौत के घाट उतारी गई शबा बानों की बॉडी का शनिवार देर रात डीएम के आदेश पोस्टमार्टम किया गया। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में रेप जैसी बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी डॉक्टरों द्वारा ऐहतियात के तौर पर स्वाब को सुरक्षित किया गया है। पोस्टमार्टम के वक्त मौत के घाट उतारी गई शबा के मायके के लोग मौजूद रहे। शुक्रवार रात घर के अंदर हुई शबा की हत्या शनिवार को लोगों के सामने आई थी। शबा की गला रेत हत्या के बाद पुलस अधिकारी मामले की जांच में जुटे। क्राइम सीन और छानबीन के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि शबा की हत्या के पीछे लूट या धन दौलत और सम्पत्ति जैसा मामला नहीं है। ऐसे में शबा की हत्या के पीछे लव एंगल को ही अहम माना जा रहा है। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो लव एंगल पर जांच में जुटी पुलिस गांव के दो युवकों को हिरासत में ली है। शबा की जेठानी शनिवार से ही पुलिस की कस्टडी में है। हिरासत में जिन दो युवकों को पुलिस ले रखी है उसमें एक मुस्लिम और दूसरा पांडेय यानी ब्राम्हण है। पांडेय पर शक और हिरासत में लिए जाने के पीछे सूत्र पिछले वर्ष से जुड़ी एक स्टोरी बता रहे हैं। कहना है कि पांडेय की मौत के घाट उतारी गई शबा के पड़ोसियों द्वारा पिछले वर्ष पिटाई की गई थी। इस घटना के पीछे पांडेय और शबा की जेठानी के बीच पड़ोसियों द्वारा लव एंगल बताया गया था। पांडेय की पिटाई के बाद मामला वहीं पर दफन कर दिया गया था। बात पुलिस तक नहीं पहुंची थी। अब जब शबा की गला रेतकर हत्या हुई तो वह पुराना मामला भी चर्चा में आ गया। यह पुरानी बात उभरने के बाद ही पुलिस द्वारा पांडेय को हिरासत में लिया गया। इसी एंगल पर जांच कर रही पुलिस फिलहाल खुलकर कुछ बताने से कतरा रही है।

इस तरह रेता गया होगा शबा का गला
शबा मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस को शक है कि पब्लिक की पिटाई के कुछ दिन बाद पांडेय पाला बदल लिया होगा। यह बात शबा की जेठानी हिरासत में लिए गए मुस्लिम युवक को बताई होगी। बात हिरासत में लिए गए शबा की बिरादरी के युवक को नगवार गुजरी होगी और वह तैश में आकर शबा की हत्या का प्लान बना लिया होगा। आशंका है कि इसी प्लान के तहत जब शबा गहरी नींद में सो गई तो घर का ही सदस्य उसके कमरे से पीछे खुले वाले दरवाजे को खोल दिया होगा। दरवाजा खेलने वाली उसकी जेठानी भी हो सकती है। दरवाजा खुलते ही वह शख्स शबा के कमरे में पहुंचा होगा। उस वक्त शबा पेट के बल सो रही थी। उसी मुद्रा में उसे दबोच कर उसका गला रेत दिया होगा। क्योंकि शबा की बॉडी चारपाई पर पेट के बल ही मिली थी। शनिवार को उसकी जेठानी ही सबसे पहले शबा के कमरे में पहुंची थी। इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई थी।

अभी मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मृतका से रेप नहीं हुआ है। कई एंगल पर जांच व पूछताछ की जा रही है। जिसमें एक लव का भी एंगल शामिल है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive