'सट्टाÓ में गंवा दी फीस, बन गये चोर
प्रयागराज ब्यूरो । करेली और धूमनगंज के एटीएम से छेड़छाड़ में बी-फार्मा के दो छात्र गिरफ्तारपैरा मेडिकल का कोर्स कर रहे थे। परिवार के लोगों ने सपना देखा था कि बच्चे मेडिकल लाइन में सपोर्ट सिस्टम डेवलप करने पर काम करेंगे और फिर अपने साथ परिवार की किस्मत बदल देंगे। संयोग से हो गया उल्टा। मोबाइल हाथ में आया तो गेमिंग करने लगे। चस्का लगा तो आनलाइन सट्टे में पैसा लगाने लगे। इस चक्कर में उन्होंने अपनी फीस का पैसा भी सट्टे में लगा दिया। हाथ कुछ नहीं आया तो पैसा जुगाडऩे के लिए एटीएम पहुंच गये। उसके साथ छेड़छाड़ करके पैसा जुगाडऩे की कोशिश करने लगे। इस चक्कर में पुलिस ने उन्हें धर लिया। ऐसे दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी तोड़कर चेहरा छिपाने की कोशिश
पुलिस के हत्थे चढ़े छात्रों में नौगवां ड्रमंड रोड मीरजापुर निवासी निशांत शुक्ला और चक खुशहाल, सुरियावां भदोही के आकाश यादव का नाम शामिल है। दोनों ने एटीएम के साथ ही सीसीटीवी कैमरा में तोडफ़ोड़ की थी ताकि वे पहचान में न आएं। धूमनगंज थाना क्षेत्र के जागृति चौराहे के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम है। बुधवार की रात दो युवक नकाब पहनकर एटीएम में पहुंचे और पैसा चुराने के लिए तोडफ़ोड़ की। सफल न होने पर वहां से भाग निकले। कुछ देर बाद दोनों युवक करेली के 60 फीट रोड पर स्थित एचडीएफसी के एटीएम में पहुंचे और पैसा चोरी करने के लिए सीसीटीवी व एटीएम में तोडफ़ोड़ की। वहां भी चोरी में सफल न होने पर फरार हो गए। घटना के बाद सीएसएस कंपनी के सुपरवाइजर हरिश्चंद्र दुबे की शिकायत पर करेली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।एटीएम कंपनी ने दर्ज कराया मुकदमाजंघई सरायममरेज निवासी हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी एटीएम की देखरेख करती है। निगरानी के लिए कंपनी की ओर से कैमरे भी लगाए गए हैं। बुधवार रात कुछ युवक एटीएम में पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज व मशीन में तोडफ़ोड़ की। पैसा भी निकालने की कोशिश की। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और फिर पहचान करते हुए निशांत व आकाश को पकड़ लिया। आरोपित एक इंस्टीट्यूट में बी-फार्मा के छात्र हैं। दोनों सिविल लाइंस स्थित हास्टल में रहते हैं। आनलाइन सट्टा खेलने में घर से मिली फीस 75 हजार रुपये खर्च कर दी, लेकिन उसमें फायदा नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया। आरोपितों के विरुद्ध धूमनगंज में केस दर्ज हैं।रामाश्रय यादव
इंस्पेक्टर करेली