सगाई की दावत में जिस डबल बैरल गन से किया हर्ष फायरिंग उसका अब लाइसेंस होगा निरस्ततीन तारीख को हर्ष फायरिंग में घायल हुआ था युवक घूरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार सगाई की दावत में गए आलोक कुमार केसरवानी को जोश में होश खोना अब महंगा पडऩे वाला है. उसके द्वारा अपनी डबल बैरल से की गई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था. उसके परिजनों की तहरीर पर तलाश में जुटी घूरपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह आलोक को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस बरामद किए गए गन के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट शीर्ष अफसरों को भेजेगी.


प्रयागराज ब्यूरो । घूरपुर थाना क्षेत्र के मिठाई का पूरा गांव में तीन दिसंबर को छेदी लाल के यहां सगाई प्रोग्राम था। सगाई में दिए गए निमंत्रण को करने के लिए इलाके के बुदावा जसरा निवासी आलोक कुमार केसरवानी अपनी लाइसेंसी डबल बैरल गन लेकर गया था। इसी प्रोग्राम में मिले दावत में छेडिय़ा ततारगंज निवासी रविशंकर भी गया था। सगाई के दौरान आलोक कुमार हर्ष फायरिंग शुरू कर दिया। गोली लगने से रविशंकर घायल हो गया था। रविशंकर के परिजनों की तहरीर पर घूरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज करके आलोक की तलाश में थी। मंगलवार दोपहर आरोपित आलोक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने कहा जिस गन से वह हर्ष फायरिंग किया था वह भी बरामद कर ली गई है। लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए थाने से रिपोर्ट शीर्ष अफसरों को भेजी जाएगी।

Posted By: Inextlive