- बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, बैंक से लौट रहा था ग्राहक केन्द्र का संचालक

सीसीटीवी में कैद हुए शातिर, प्रतापगढ़ रोड पर बाइक से फर्राटा भरते नजर आये

PRAYAGRAJ: मऊआइमा क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को दिनदहाड़े अपाची सवार हेलमेट लगाए बदमाशों ने तमंचा सटाकर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से 1.57 लाख रुपये से भरा बैक लूटकर फरार हो गये। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बैंक से निकाला था पैसा

मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महरौंडा निवासी निसार अहमद पुत्र इफ्तिखार अहमद गांव में ही ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। बताया गया है कि गुरुवार को दोपहर लगभग डेढ बजे निसार अहमद अपने साथी अशर्फी लाल को बाइक पर बैठा कर इस्मालपुर स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर बैग में रख लिए। जिसमें 7500 रुपये अशर्फी लाल ने अपने अकाउंट से निकाले थे। बाइक से दोनों ग्राहक सेवा केन्द्र महरौंडा जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे निसार अहमद की बाइक मऊआइमा के ग्राम हरखपुर वन विभाग के पास पहुंची सामने से अपाची सवार हेल्मेट लगाए दो बदमाश बाइक रोक कर निसार अहमद और अशर्फी लाल को तमंचा सटाकर 1.57 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर प्रतापगढ़ की ओर भाग गए। सूचना पर मऊआइमा तथा अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई और बदमाशों की हुलिया के आधार पर प्रतापगढ़ की ओर पुलिस रवाना हो गई है।

जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है। प्रतापगढ़ जिले की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है।

चंद्रभान सिंह, मऊआइमा इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive