सरेआम शहर के मीरापुर में हुई लूट
प्रयागराज (ब्यूरो)। भाजपा नेता और शहर के बड़े व्यापारी राजेश कुंद्रा का मकान अतरसुइया सब्जी मण्डी में है। मकान के ग्राउंड फ्लोर में वह बिस्किट, पानी आदि चीजों की एजेंसी खोल रखे हैं। इसी में एक साइड उनकी ऑफिस भी है। जबकि फस्ट फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहते हैं। करीब दर्जन भर युवक एजेंसी और मार्केट में उनके यहां काम करते हैं। शनिवार को सारा दिन कर्मचारी माल की सप्लाई किए। शाम को वह सप्लाई किए गए माल का कलेक्शन लेकर एजेंसी मीरापुर सब्जी मण्डी पहुंचे। बताते हैं कि एजेंसी में करीब आठ से दस कर्मचारी लेखा जोखा बना रहे थे। इस बीच बाइक से नकाबपोश दो बदमाश एजेंसी के गेट पर पहुंचे। गेट पर पहुंचते ही एक ने कमर से पिस्तौल निकाल लिया और दोनों एजेंसी में दाखिल हो गए। एजेंसी के अंदर असले से लैस इन लुटेरों और उनकी मंशा को देख कर्मचारी सहम गए। दहशत फैलाने के लिए कई कर्मचारियों को तमंचा सटाकर बदमाश बाहर भगा दिए। इस बीच कम्प्यूटर पर बैठा एक युवक काम में मशगूल था। लुटेरे एजेंसी में कैश काउंटर के पास जा पहुंचे। इस बीच कम्प्यूटर पर बैठे युवक की नजर बदमाशों पर पड़ी तो वह भी जान बचाकर बाहर की ओर भागने लगे। भाग रहा यह कर्मचारी दरवाजे पर जैसे पहुंचा उसके ऊपर लुटेरे की नजर पड़ गई। बगैर देर किए वह उस कर्मचारी के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसे लगी नहीं। लुटेरे आराम से कैश काउंटर में रखे कलेक्शन के रुपयों को जींस में इन शर्ट के व टीशर्ट के अंदर भर लिए। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद कैस लेकर लुटेरे भाग निकले। बात मालूम चली तो मोहल्ले के लोग और अन्य व्यापारी सहम गए। खबर मिलने पर अतरसुइया थाने की पुलिस व तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात तक छानबीन में जुटे रहे।
फुटेज में ऐसे दिख रहे हैं लुटेरे
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस अफसरों द्वारा एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया गया।
फुटेज में लुटेरे कैस काउंटर से रुपयों को इन किए गए शर्ट व टीशर्ट में भरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं भाग रहे युवक पर की गई फायरिंग का भी स्पष्ट सीट फुटेज में कैद हो गया हुआ है।
फुटेज में दिख रहे लुटेरों में गुलाबी तो दूसरा गेरुआ रंग की जैकेट पहले हुए है।
गेरुआ कलर की जैकेट पहन कर पहुंचे लुटेरे के चेहरे से नकाब अंदर हट गया था।
छानबीन में पुलिस को एक कारतूस का खोखा भी मिला है।
देर शाम तक एक भी लुटेरे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
संतलाल सरोज, सीओ थर्ड