अस्पतालों में लंबी लाइन दे रही दर्द
प्रयागराज ब्यूरो । दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम शुक्रवार को जब जिला अस्पताल पहुंची तो वहां बुखार रोगियों की भीड़ उमड़ी थी। ओपीडी में सुबह से लंबी लाइन लगाकर डाक्टर को दिखाने के लिए मरीज और तीमारदार अस्पताल पहुंचे थे। अस्पतालों में मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया होने के दावों के बीच तमाम जगहों पर प्राब्लम भी देखने को मिली। लोग के दूसरे से सटे हुए थे। डाक्टर के चैंबर तक फुल थे। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे व बुजुर्गों को हो रही थी। बुखार आने के चलते कुछ लोगों को चलने में भी दिक्कत हो रही थी।
वह फर्श पर ही बैठ जा रहे थे। ज्यादातर गंगापार क्षेत्र से आने वाले मरीज शामिल थे। भीड़ के चलते लोगों को नंबर भी काफी लेट में आ रहा था। इससे परेशान कई मरीज बाहर से दवा लेकर लौट गए। आधा-एक घंटा नहीं बल्कि लोगों को दो-ढाई घंटा देरी तक इंतजार करना पड़ जा रहा था।
दवा देकर आराम करने की सलाह
ब्लड बैंक जांच केंद्र पर लोड बढऩे पर डाक्टर सिर्फ दवा लेकर घर पर आराम करने की सलाह दे रहे हैं। डाक्टर्स का कहना था कि 100 और 101 डिग्री तक बुखार ज्यादातर लोगों को आ रहा है।
खांसी-जुकाम और बुखार तेजी से आ रहा है। भीड़ देखकर कर जमीन पर बैठ गया हूं, चलने की हिम्मत नहीं हो रही है। काफी इंतजार करने के बाद जब डाक्टर्स ने देखा तो दो पत्ता बुखार और जुकाम की दवा देकर घर जाने की सलाह दी है।
- दीपक कुमार, मरीज
- पंकज सिंह, मरीज अधिकांश घरों में बुखार से पीडि़त मरीज हैं। नीवां में कोई छिड़काव नहीं हो रहा है। दो दिन से बुखार आ रहा है। आराम न होने पर अस्पताल में दिखाना पड़ा। यहां भीड़ देखकर दिखाने की हिम्मत नहीं हुई। इसलिए अब बाहर से दवा लेकर घर चले जाएंगे।
वर्जन - सतीश कुमार यादव, मरीज