देश के प्रतिष्ठित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ब्रांच से बीटेक छात्र लोकेश राज सिंधी को एक करोड़ 18 लाख सालाना पैकेज की नौकरी मिली है. यह नौकरी अमेजन ने दी है. कोरोना समय और उसके बाद यह देश में सबसे बड़े पैकेज की नौकरी है. अगर एमएनएनआईटी की बात करें तो ये दूसरा सबसे बड़ा पैकेज है. यहां के छात्र उदय जालान को 1 करोड 35 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिली थी. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में लोकेश ने इसे मेहनत का प्रतिफल बताया.

प्रयागराज (ब्यूरो)।प्रतिभावान छात्र लोकेश राज सिंधी ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले हैैं। पिता जी का नेपाल में कम्प्यूटर का व्यापार है इस कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल के काठमांडू में हुई। इनकी माता हाउस वाइफ हैैं। उन्होंने बताया कि 12वीं पास करने के बाद आगे की पढाई के लिए इलाहाबाद आ गए थे। एमएनआईटी से आगे की पढ़ाई। इस उपलब्धि पर उन्होंने शिक्षक व माता-पिता का योगदान बताया।

निदेशक ने दी बधाई
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.एस वर्मा ने लोकेश राज को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है इससे अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा छात्र सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे। प्रोफेसर ने बताया कि संस्थान का सॉफ्टवेयर उद्योग में एक प्रतिष्ठित पूरा छात्र नेटवर्क है और यह अपने प्लेसमेंट आंकड़ों के लिए जाना जाता है जो हर साल नए मानक स्थापित करता है।


शंभूनाथ के होनहारों को 5.5 लाख का पैकेज
शंभूनाथ इंस्टीट््यूट आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी में एमबीए अंतिम वर्ष के होनहारों को 5.5 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है। यह आफर एक्सेंचर कंपनी ने दी है। चयनित अनन्या श्रीवास्तव और राहुल मिश्र का चयन आनलाइन एप्टीट््यूड टेस्ट, कम्युनिकेशन राउंड और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर हुआ है। प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि एक्सेंचर ने भविष्य में कैंपस प्लेसमेंट के लिए शंभूनाथ इंस्टीट््यूट से टाईअप किया है। संस्थान के सचिव डा। केके तिवारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा। आरके ङ्क्षसह ने चयनितों को बधाई दी है। इस दौरान प्रो। पंकज तिवारी, दिव्यसेन ङ्क्षसह, विवेक चंद्रा, डा। प्रतीक खन्ना आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive