मांगों को लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक दिनी हड़तालअरबों का लेन देन हुआ प्रभावित शाखाओं को बंद करने का हो रहा विरोध


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अपनी मांगों को लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंकों की जिले की 120 शाखाओं में मंगलवार को कामकाज पूरी तरह ठप रहा। इससे हजारों ग्राहक तो परेशान हुए, साथ ही अरबों का लेन देन भी प्रभावित हुआ। बैंक कर्मी शाखाओं को बंद किए जाने का विरोध करते हुए रिक्त पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। बैंक कर्मियो ंने पूर्व में ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी। यह घोषणा बड़ौदा यूपी बैंक के सभी 9 संगठनों के ज्वाइंट फोरम ने किया। ये है फोरम की मांग


एक दिनी हड़ताल का कारण बैंक की 268 शाखाओं को बंद करने का प्रस्ताव है जिससे रद किए जाने की मांग चल रही है। साथ ही पदों पर नियमानुसार नई भर्ती किया जाना है। इस ंसबंध में ऑफीसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय अग्रहरी ने बताया कि इलाहाबाद की सभी 120 शाखाओं में पूर्णत: तालाबंदी रही। ज्वाइंट फोरम ने इस हड़ताल की नोटिस 8 सितंबर को दी थी। जिसमें 25 सितंबर को बैक के प्रधान कार्यालय पर धरना दिया गया था। विफल रही थी वार्ता

इस हड़ताल को रोकने के लिए पूर्व में प्रयास भी किए गए थे। क्षेत्रीय श्रमायुक्त कानपुर ने बैंक और यूनियन को नोटिस जारी करते हुए समझौता वार्ता शुरू की। दोनों पक्षों के बीच में समझौता वार्ता के दौर चले लेकिन सहमति नही बन पाई। रविवार को भी श्रमायुक्त कानपुर ने दोनो पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाकर वार्ता कराई मगर यहां भी वार्ता विफल रही। ज्वाइंट फोरम की ओर से महामंत्री गौरव मिश्रा ने बताया कि सभी शाखाओं पर हड़ताल के चलते तालाबंदी रही। क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापनहड़ताल के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय पर सभी अधिकारी और कर्मचारी धरने पर रहे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 31 जनपदों के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रही बड़ौदा यूपी बैंक की सभी 1983 शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालयों में मंगलवार को काम काज पूरी तरह से ठप्प रहा। सभा में रामकृष्ण पांडेय, एसके सिंह, अभिषेक पाठक, अजय कुमार, अंकित अवस्थी, रक्षा जैन, अशोक यादव, एसके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive