माफिया अतीक के परिवार के लिए सहारा बने रहे छोटे बेटे अली अहमद की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैै. इनाम घोषित होने के बाद अब पुलिस टीम के साथ ही एसटीएफ की टीम भी लग गई है. फरार चल रहे अली को गिरफ्तार के लिए लगी टीमें लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही है. गुरुवार को फरार चल रहे इनामी छोटे बेटे अली का अहमदाबाद लोकेशन मिलने के बाद एक टीम रवाना हो गई है. वहीं लंबे समय से फरार चल रहे माफिया अतीक के इनामी बड़े बेटे उमर को सीबीआई व अन्य टीमें गिरफ्तार करना तो दूर लोकेशन तक ट्रेस नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि अहमदाबाद लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम को सफलता कितनी मिलती है. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अतीक अहमद व चाचा अशरफ के जेल जाने के बाद बड़े बेटे उमर पर घर संभालने की जिम्मेदारी थी। वह पिता और चाचा का चुनावी गढ़ कहलाने वाला शहर पश्चिमी व फूलपुर एरिया में लोगों के बीच जाकर मिलना-जुलना तक शुरू कर दिया था। लेकिन एक प्रापर्टी डीलर के मामले में उसकी भी मुश्किल बढ़ी तो फरार हो गया। फरारी के दौरान दो लाख रुपये तक इनाम घोषित हो गया। तब से आज तक फरार चल रहा है। जिसके बाद छोटे बेटे ने पिता और चाचा का चुनावी साम्राज्य और परिवार को संभालने के लिए कम उम्र में आगे आया। लेकिन एक रंगदारी मांगने के एक मामले में उसकी भी मुश्किलें बढ़ गई। पहले एफआईआर हुई फिर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इनाम घोषित होते ही पुलिस के साथ एसटीएफ भी एक्टिव हो गई। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश के साथ मिल रहे लोकेशन का सुराग मिलते ही टीम रवाना हो रही है।

परिवार के आधा दर्जन लोगों का सर्विलांस पर नंबर
सूत्रों की माने तो फरार चल रहे दोनों बेटे के बाद पुलिस प्रशासन ने परिवार व नजदीकियों के मिलाकर आधा दर्जन से अधिक लोगों का नंबर सर्विलांस पर लगा रखा है। इसके साथ ही जेल में बंद अतीक और अशरफ से लगातार मिलने वालों रिश्तेदार व नजदीकियों की सूची तक बनाकर निगरानी की जा रही है। आखिर मिलने वाला व्यक्ति बाहर किस-किस के संपर्क में है। ऐसे में छोटे की मुश्किलें बढ़ जाने से मां व अन्य सदस्य पूरी तरह से टूट चुके हैं।

Posted By: Inextlive