'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम में वितरित किये गए लोन
'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम में सम्मिलित महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को कोरोना काल में टूट चुके पटरी दुकानदारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना के तहत रोजगार शुरू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर आíथक मदद के लिए दस हजार ब्याज सब्सीडी लोन का प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान मेयर ने कहा कि प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री गरीब कमजोर वर्ग के उत्थान में लगातार प्रयासरत हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत जोनल अधिकारी एसपी सिंह ने बुके दे कर किया। पीओ डूडा वíतका सिंह ने योजना के विषय में बताया 18700 को लोन दिया जा चुका है। कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर द्विवेदी ने किया। इस दौरान पार्षद नीलम यादव, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, सी.एम.एम अंशुमान, सुजीत कुमार, सोनम पोपटानी, दीपा मिश्रा, राखी श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार सहित समस्त जोन के कर्मचारी युनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मृतक आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्रमहीनों से नौकरी की आस लगाए बैठे मृतक आश्रितों की नगर निगम में बुधवार को नियुक्ति पत्र मिल गया। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा नगर निगम प्रयागराज में सेवाकाल के दौरान 20 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नगर निगम सदन हाल में मृतक आश्रित के रूप में सेवा करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमे कनिष्ठ लिपिक पर 1, सेवक पर 6 तथा 13 सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान, नामित पार्षद अनूप मिश्रा व शबीना यास्मीन सिद्धकी, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र कुमार खरे आदि लोग उपस्थित रहे।