- यूरोलाजी सर्जरी की एडवांस तकनीक के बारे में सीखने को मिलेगा मौका


प्रयागराज ब्यूरो । एसआरएन अस्पताल में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर्स यूरोलाजी की लाइव सर्जरी का प्रसारण देख सकेंगे। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित सेमिनार की जानकारी शनिवार को यूरोलाजी विभाग के एचओडी डॉ। दिलीप चौरसिया और डॉ। शिरीष मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में नई चिकित्सा पद्धति के बारे में मंथन किया जाएगा। कई नई विधाओं जैसे ग्रीन लाइट लेजर, होमियम लेजर सर्जरी आदि के जरिए सेमिनार में सर्जरी की जाएगी। पूरे प्रदेश से आएंगे डॉक्टर्स
प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि सेमिनार में यूपी के जाने माने यूरोलाजिस्ट भाग लेंगे। इसमें दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों से डॉक्टर्स आएंगे। इस दौरान डॉ। दिलीप चौरसिया ने बताया कि इस वर्कशॉप के जरिए डॉक्टर्स को एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वह इलाज की नई पद्धतियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोलाजी के अधिकतर मामलों में आपरेशन की जरूरत पड़ती है। जबकि कई छोटे शहरों में यूरोलाजी के डॉक्टर काफी कम है। ऐसे में उनके लिए यह सेमिनार काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। इसका लाभ तमाम शहरों के मरीजों को हासिल होगा।

Posted By: Inextlive