जूस व्यवसाय करने वाले रमेशचंद्र गुप्ता के घर से चोर लाखों का सामान शुक्रवार रात चुरा ले गए. घटना वाले दिन वह पूरे परिवार के निमंत्रण में वाराणसी गए थे. वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. प्रकरण में उनकी ओर से दी गई तहरीर पर कीडगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के कीडगंज एरिया स्थित नेता नगर नई बस्ती निवासी रमेश चंद्र गुप्ता फल के जूस का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार को वह पूरे परिवार के साथ साढ़ू के यहां निमंत्रण करने वाराणसी गए हुए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि दूसरे दिन वह वाराणसी से घर लौटे तो ताला टूटा था। घर के अंदर गए तो अस्तव्यस्त सामान व आलमारी के भी टूटे हुए लॉक को देखकर उसके होश उड़ गए। देखा तो ज्वैलरी के साथ घर में रखे लाखों रुपये कैश चोरी हो चुका था। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

प्रकरण संज्ञान में है। प्राप्त तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में कैश या ज्वैलरी की चोरी हुई है इसका जिक्र नहीं है। चोरों की तलाश की जा रही है।
राममूर्ति यादव, थाना प्रभारी कीडगंज

Posted By: Inextlive