हल्की बारिश में भी गुल हो जाती है बिजली
- रामबाग, चकिया, तेलियरगंज, रसूलाबाद, जोधवल समेत अन्य जगहों पर रही बिजली कट की समस्या
PRAYAGRAJ: पॉवर कट की समस्या और भी बढ़ गई है। पहले तो बिजली विभाग के अधिकारी किसी न किसी टेक्निकल प्रॉब्लम बताकर बिजली कट कर देते थे वहीं अब हल्की हवा व बारिश होते ही घंटों बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। इस संबंध में अधिकारियों का एक ही जवाब होता है कि कई जगह पर एचटी लाइन में फाल्ट आ गई है, 33 हजार लाइन में फाल्ट आ गया है। यही आलम सिटी के कई मोहल्लों में सोमवार को देखने को मिला। सिटी के सात मोहल्लों में रही ज्यादा किल्लतसोमवार को कई जगह पर हुई हल्की बारिश के बीच सिटी के सात मोहल्ले में घंटों देर तक के लिए बिजली गुल रही। रामबाग, चकिया, जार्जटाउन, तेलियरगंज, रसूलाबाद, जोधवल, मेहदौरी कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर सबसे ज्यादा बिजली कटौती की गई। जिससे पब्लिक काफी परेशान रही। पब्लिक का कहना है कि तेलियरगंज एसडीओ को अक्सर फोन लगाया जाता है। लेकिन अधिकांश तौर उनका फोन ही नहीं उठता है। यही नहीं संडे के दिन फोन तक स्विच ऑफ रहता है। शाम को जाकर कही बिजली आई। लेकिन लॉ वोल्टेज की समस्या बनी रही। वही कानपुर रोड, कल्याणी देवी, करेलाबाग, बमरौली उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर बकाये पर डेढ सौ से अधिक कनेक्शन काटे गए। कई घरों पर कम लोड मिलने पर लोड बढ़ाने की कार्रवाई की गई।