एड्रेस पूछने पर रुके एलआईसी एजेंट से लूट
प्रयागराज ब्यूरो । एलआईसी एजेंट शैलेश कुमार जायसवाल न्यू सोहबतियाबाग निवासी स्व। राजेंद्र प्रसाद जायसवाल बेटे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन भर वह पॉलिसी होल्डरों से मनी का कलेक्शन किए। कलेक्शन में मिले करीब एक लाख 55 हजार 10 रुपये बैग में रख लिया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे वह घर जा रहे थे। अल्लापुर कुंदन गेस्ट हाउस से रेलवे डॉट पुल की ओर जाने वाली सड़क आगे बढ़े थे कि इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पास में आए और पता पूछने लगे। उन्हें एड्रेस बताने के लिए शैलेश ने अपनी बाइक की रफ्तार धीमी कर दी। इतने में बदमाश अपन बाइक उसके आगे लगा दिए। आगे लुटेरों की बाइक आते ही शैलेश रुक गया। रुकते ही एक बदमाश बाइक से उतरा और जिस बैग में रुपये थे उसे छीनने लगा। इस पर शैलेश उस बदमाश से भिड़ गया। शैलेश के विरोध को देखते हुए शातिर पिस्टल निकालकर गालियां देते हुए माथे पर सटा दिया। दूसरा ललकारते हुए गोली मारने की बात कहने लगा। यह देखकर जब शैलेश हम गया तो बैग सहित सारा पैसा लूटकर बदमाश भाग निकले। भागने से पूर्व पिस्टल की बट से उस पर हमला किया गया। इससे एलआईसी एजेंट गिर पड़ा। एलआईसी एजेंट शैलेश के साथ लूट कीखबर सुनते ही थानाध्यक्ष जार्जटाउन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल शैलेश को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस रात से मंगलवार सुबह तक लुटेरों की तलाश में जुटी रही।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया है। उसमें बदमाशों की तस्वीर बहुत क्लियर नहीं दिख रही है। मुखबिरों को लगा दिया गया है। जल्द ही लुटेरे गिरफ्तार किए जाएंगे।धीरेंद्र सिंहथाना प्रभारी जार्जटाउन