अल्लापुर में सरेराह डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग निकले बाइक सवार लुटेरे विरोध पर तमंचे की बट से मारकर एजेंट को लुटेरों ने कर दिया घायलकुंदन गेस्ट हाउस के पास अल्लापुर में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार देर रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया. बदमाश ने पालिसी होल्डरों का पैसा वसूल कर घर जा रहे एलआईसी एजेंट शैलेश कुमार जायसवाल को लूट लिया. करीब डेढ़ लाख से अधिक रुपये लूट रहे बदमाशों से एजेंट की कुछ देर तक हाथा-पाई हुई. एजेंट की बगावत को देखते हुए दो में से एक बदमाश पिस्टल निकाल कर सटा दिया. लुटेरों की मंशा और खुद की जान खतरे में देखकर एजेंट सहम गया. इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले. लुटेरों के जाते हुए पीडि़त शैलेश द्वारा खबर पुलिस को दी गई. सरेराह लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एक्टिव हो गए. रात भर लुटेरों की तलाश में भटकती रही पुलिस के हाथ सुबह तक खाली रहे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी चेक किया गया. फुटेज में लुटेरों की तस्वीर बहुत क्लियर नहीं है. यह दिख रहा कि एलआईसी एजेंट करीब दो तीन मिनट तक बदमाशों का दिलेरी के साथ सामना किया. उसकी तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जार्जटाउन पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली.


प्रयागराज ब्यूरो । एलआईसी एजेंट शैलेश कुमार जायसवाल न्यू सोहबतियाबाग निवासी स्व। राजेंद्र प्रसाद जायसवाल बेटे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन भर वह पॉलिसी होल्डरों से मनी का कलेक्शन किए। कलेक्शन में मिले करीब एक लाख 55 हजार 10 रुपये बैग में रख लिया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे वह घर जा रहे थे। अल्लापुर कुंदन गेस्ट हाउस से रेलवे डॉट पुल की ओर जाने वाली सड़क आगे बढ़े थे कि इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पास में आए और पता पूछने लगे। उन्हें एड्रेस बताने के लिए शैलेश ने अपनी बाइक की रफ्तार धीमी कर दी। इतने में बदमाश अपन बाइक उसके आगे लगा दिए। आगे लुटेरों की बाइक आते ही शैलेश रुक गया। रुकते ही एक बदमाश बाइक से उतरा और जिस बैग में रुपये थे उसे छीनने लगा। इस पर शैलेश उस बदमाश से भिड़ गया। शैलेश के विरोध को देखते हुए शातिर पिस्टल निकालकर गालियां देते हुए माथे पर सटा दिया। दूसरा ललकारते हुए गोली मारने की बात कहने लगा। यह देखकर जब शैलेश हम गया तो बैग सहित सारा पैसा लूटकर बदमाश भाग निकले। भागने से पूर्व पिस्टल की बट से उस पर हमला किया गया। इससे एलआईसी एजेंट गिर पड़ा। एलआईसी एजेंट शैलेश के साथ लूट कीखबर सुनते ही थानाध्यक्ष जार्जटाउन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल शैलेश को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस रात से मंगलवार सुबह तक लुटेरों की तलाश में जुटी रही।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया है। उसमें बदमाशों की तस्वीर बहुत क्लियर नहीं दिख रही है। मुखबिरों को लगा दिया गया है। जल्द ही लुटेरे गिरफ्तार किए जाएंगे।धीरेंद्र सिंहथाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive