शासन के मंशा के अनुरूप काम करने के बाद भी भुगतान में हीलाहवाली से लेखपाल खफा हैं. उन्होंने शनिवार को डीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और समय से भुगतान कराने की मांग की. बता दें कि लेखपाल संवर्ग को प्रति आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसका भुगतान अभी भी पेंडिंग है. लेखपालों का कहना है कि इस पर बात हो चुकी है इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है जो समाधान देने वाला हो. लेखपालों ने 6 नवंबर से आय जाति निवासी प्रमाण पत्र के लिए आख्या देने का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर और जिला मंत्री अवनीश पांडेय के हस्ताक्षर से डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि लेखपाल रात-दिन अपने निजी व्यय से खसरा फीडिंग '1428 एवं 1429 फसली वर्षÓ, आय, जाति, निवास, वरासत, किसान सम्मान निधि आदि का कार्य कर रहे हैं। सरकारी दायित्व के निर्वहन में एक से अधिक हल्का-क्षेत्रों का प्रभार भी उठाये हैं परन्तु संबंधित पटल द्वारा लेखपालों के भुगतान में हीला-हवाली की जा रही है। लेखपाकों का आय, जाति, निवास का भुगतान 01 सितंबर 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक संबंधित पटल से लम्बित है। उन्होंने डीएम से आग्रह किया है कि विषम परिस्थितियों को संज्ञान लेते हुये आय, जाति, निवास का भुगतान करवायें, जिससे प्रशासन व संवर्ग के बीच सामंजस्य पूर्व की भांति यथावत बना रहे।

Posted By: Inextlive