05

लूट पिछले माह हुई और दर्ज हुआ केस

04

घटना में लुटेरों का नाम पता था अज्ञात

03

घटनाओं का चार में पुलिस की खुलासा

16

हत्याएं हुई जनवरी में, दर्ज हुआ रिपोर्ट

10

हत्या में नामजद किए गए थे आरोपित

06

मर्डर केस में अज्ञात थे कत्ल करने वाले

05

कत्ल का छह अज्ञात में हुआ खुलासा

शहर में जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई वारदातों के खुलासे में मिली मदद

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे वारदातों के खुलासे में मुफीद साबित हो रहे हैं। कई बड़ी घटनाओं के खुलासे में इन कैमरों का काफी अहम रोल रहा। स्मार्ट और एक्टिव पुलिसिंग में इन कैमरों की उपयोगिता काफी बढ़ी है। सनसनीखेज ये वारदातें कुछ रात के अंधेरे में तो कई दिन के उजाले में भी हुई। अंजाम देने वाले मौके से भागे जरूर, मगर कैमरे के जरिए ट्रेस कर लिए गए। जिसके बाद पुलिस को उन तक पहुंचने में काफी मदद मिली।

कहीं नंबर ट्रेस तो कहीं बाइक

स्मार्ट पुलिसिंग का इकबाल इन दिनों तेजी से बढ़ा है। आधुनिक यंत्रों से लैस पुलिस अब हाईटेक अपराधियों तक तेजी से पहुंच रही है। पिछले महीनों में शहर के अंदर कत्ल की कई घटनाएं हुई। इनमें कुछ वारदातें ऐसी रहीं जिनमें कातिल अज्ञात रहे। वारदात को अंजाम देने वाले मौके से भाग खड़े हुए। इन्हें देखने व पहचानने वाला मौके पर कोई नहीं रहा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इन अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के सामने चैलेंज बन गए थे। ऐसे वक्त में चौराहों पर लगाए गए कैमरों की पुलिस ने भरपूर मदद ली। फुटेज के जरिए कातिलों को ट्रेस कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के खुलासे में खुद अफसरों द्वारा कैमरे के कमाल की बातें बताई गई थीं।

केस 1

जार्जटाउन के अल्लापुर बजरंग चौराहे पर शोषित मर्डर केस में आरोपित तक पुलिस कैमरे के जरिए ही पहुंची थी। घटना के बाद एसपी सिटी ने तत्काल मम्फोर्डगंज चौकी इंचार्ज को आईट्रिपलसी भेजा। वहां मौके से भागते हुए बाइक सवार को देखा गया। मेडिकल चौराहे पर पुलिस बाइक नंबर को ट्रेस की। इसके बाद उस नंबर के जरिए पुलिस आरोपित के घर तक जा पहुंची।

केस 2

सेना के हवलदार आशुतोष सिंह के कत्ल का खुलासा भी पास में लगे एक कैमरे के जरिए संभव हुआ। हवलदार संग रही युवती किसी का नाम व पता नहीं जानती थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी। धूमनगंज पुलिस द्वारा पास में लगे सीसीटीवी कैमरेके फुटेज को निकाला गया। इसके बाद सातों आरोपितों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

केस 03

शिवकुटी निवासी टीचर प्रियंबदा देवी के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार भी कैमरे की मदद से ही पकड़े गए थे। शिक्षिका द्वारा दी गई सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस तत्काल चौराहों पर लगाए गए कैमरों के फुटेज को चेक करने में जुट गई। बाइक से स्पीड में भागते हुए नजर आए थे। फौरन उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस पीछा कर ली। सिविल लाइंस डाक घर चौराहे के पास से उसे दबोच लिया गया था। यह घटना 27 दिसंबर 2020 की है।

सिटी में लगाए गए कैमरों का क्राइम कंट्रोल में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। फुटेज के जरिए कई घटनाओं के खुलासे में काफी मदद मिली है। अपराधी किसी न किसी चौराहे पर कैमरे में आ ही जाते हैं।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive