- यूपीपीसीएल स्मार्ट कंज्यूमर एप में मौजूद है हर सुविधा

प्रयागराज

अगर आपके घर या शॉप पर प्रीपेड मीटर लगा है तो बहुत सारी चीजों को लेकर टेंशन रहती है। मसलन, रीजार्च कराने की डेट, वैलिडिटी खत्म होने की डेट पर डे यूज हो रही बिजली की जानकारी आप चाहते हैं। लेकिन अब इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि इस कोरोना काल मे हर कोई प्रीपेड मोटर से जुड़ी तमाम उपभोक्ता घर बैठे ही जानकारी सिर्फ एक एप के जरिए हासिल कर रहे हैं। इस एप का नाम है यूपीपीसीए स्मार्ट कंज्यूमर एप। इस एप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद सिर्फ एक क्लिक पर घर बैठे ही आपको पूरी इंफॉर्मेशन मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके लिए उपकेंद्र या फिर बिजली विभाग के अफसरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

फोन करने का भी झंझट खत्म

प्रीपेड मीटर के बैलेंस व अन्य जानकारी के लिए अक्सर कंज्यूमर उपकेंद्र के नंबर पर फोन लगाकर जानकारी लेने की कोशिश करता है। कई बार तो फोन पर ठीक से जानकारी हासिल नहीं हो पाती है। लेकिन एप इंस्टाल करने के बाद फोन करने का भी झंझट खत्म हो गया है। एप के जरिए आप मीटर से जुड़ी हर जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं।

बिजली विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को घर बैठे ही हर सुविधा मिल सके। इन्हीं सुविधाओं में यह एप भी शामिल है। जो प्रीपेड मीटर वालों के लिए काफी लाभदायक है। बिजली से जुड़ी

हर जानकारी एप पर उपलब्ध है।

आलोक सिंह यादव, एसडीओ कानपुर रोड

Posted By: Inextlive