तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था 25 हजार का इनामी शातिर पूरामुफ्ती में हुई मुठभेड़ लोकेशन मिलने के बाद सर्विलांस टीम और पूरामुफ्ती पुलिस से हुआ बदमाश का सामना

प्रयागराज ब्यूरो । सर्विलांस के जरिए लोकेशन मिलने के बाद रात में घेराबंदी की गई तो वांछित इनामी मो। हैदर ने पुलिस टीम पर गोली चला दिया। गनीमत यह रही कि जवान बाल-बाल बच गए। उसकी मंशा को देखते हुए जवाब में सर्विलांस और पूरामुफ्ती पुलिस भी फायर शुरू कर दी। पुलिस की गोली शातिर के पैर में जा लगी। पैर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया। पूरामुफ्ती एरिया में रात के करीब एक बजे हुई मुठभेड़ की खबर से पुलिस महकमे
में हड़कंप मच गया। अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल शातिर बदमाश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इलाज बाद यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। वह पुलिस को पिछले तीन सालों से चकमा दे रहा था। पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी।

2020
में शातिर बदमाश पर लगा था गैंगेस्टर
19
आपराधिक केस विभिन्न थानों में है दर्ज
03
साल से तलाश में जुटी थी पुलिस
25
हजार रुपये का वांछित पर था इनाम
01
बजे रात पूरामुफ्ती एरिया में हुई मुठभेड़

शिवकुटी तेलियरगंज का है निवासी
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर बदमाश का नाम पुलिस के द्वारा मो। हैदर पुत्र मो। असलम बताया गया। पुलिस के मुताबिक वह शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज सिलाखाना का रहने वाला है। मौजूदा समय में वह फाफामऊ स्थित कांशीराम कालोनी में रहता था। वह गैंग बना कर शहर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी, छिनैती जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था। जार्जटाउन थाने में भी गुर्गों के साथ वह घटनाओं को अंजाम दिया। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण वर्ष 2020 में जार्जटाउन पुलिस द्वारा उसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था। गैंगेस्टर का मामला दर्ज होने के बाद वह अंडर ग्राउंड हो गया। पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी। तमाम कोशिशों के बावजूद वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ था। धीरे-धीरे कई थानों में उसके खिलाफ कुल 19 आपराधिक मामले पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं। लगातार वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागा-भागा फिर रहा था। पकड़े में नहीं आने के कारण पुलिस अफसरों द्वारा उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी। शनिवार की रात सर्विलांस टीम को उसके मोबाइल की लोकेशन पूरामुफ्ती एरिया में मिली। लोकेशन पता चलते ही सर्विलांस प्रभारी मनीष त्रिपाठी टीम के साथ पूरामुफ्ती थाने पहुंचे। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह व उनकी टीम के साथ सर्विलांस के जवाब शातिर की तलाश में जुट गए। उसकी तलाश में टीम गश्त करते हुए टिकरी से मीरापुर जाने वाली रोड पर ईंट भट्ठा से पहले चेकिंग शुरू कर दी गई। बाइक से चला आ रहा शातिर चेकिंग देखकर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो जवान पीछा कर लिए। यह देखकर वह पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। पुलिस गोली पैर में लगी तो वह बाइक लेकर गिर पड़ा। जैसे ही गिरा जवान उसे दबोच लिए। उसके पास से एक तमंचा, व दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा और एक बाइक पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। रात में मुठभेड़ की खबर सुनते ही पहुंचे अफसरों के द्वारा फौरन घालय बदमाश को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पुलिस के मुताबिक इलाज बाद डॉक्टरों के जरिए उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर बदमाश हैदर गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया करता था। उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम पहुंची तो देखते ही वह फायर कर दिया। मुठभेड़ के बाद उसे टीम ने गिरफ्तार किया।
दीपक भूकर, डीसीपी नगर

Posted By: Inextlive