शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार को कचहरी परिसर के अंदर अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुनाव को लेकर सुबह से ही कलक्ट्रेट गेट से कचहरी परिसर तक अधिवक्ताओं की जबरदस्त भीड़ रही. उमस चटख धूप और गर्मी के बीच जबरदस्त वोटिंग हुई. इस गर्मी में मतदान के लिए आने वाले वोटरों की सुविधा का प्रत्याशियों ने पूरा ध्यान रखा. जगह-जगह खाने से लेकर पानी तक के इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स व सर्किल के सीओ लगाए गए थे. चुनाव में कुल 3995 वोटरों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया.

प्रयागराज ब्‍यूरो। मतदान के लिए कुल 35 बुथ बनाए गए थे। इसमें 15 बूथ साधारण सदस्यों के लिए निर्धारित किए गए थे। शेष 20 बूथ पर वरिष्ठ व सीनियर अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित थे। कुल 4,879 वोटरों के द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाना था। कड़ी धूप और गर्मी को देखते हुए उम्मीद लगाई गई थी कि वोटिंग का प्रतिशत कम हो सकता है। मगर मतदान को लेकर अधिवक्ताओं के उत्साह ने कम वोटिंग की उम्मीद को पलट दिया। जबरदस्त गर्मी के बावजूद बुधवार को कुल 3,995 अधिवक्ता वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अनुमान से अधिक वोटिंग को लेकर प्रत्याशी भी गदगद नजर आए।

143 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा हुआ बंद
3,995 अधिवक्ता ने किया मताधिकार का प्रयोग
4,879 वोटर थे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में

सिविल ड्रेस में नहीं मिली इजाजत
मतदान के रूल्स व नियम जानने के बावजूद कुछ अधिवक्ता बगैर ड्रेस व पहचान पत्र के वोटिंग करने पहुंच गए। ऐसे अधिवक्ताओं को बूथ के गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया। जिनके पास आईडी थी और ड्रेस में थे उन्हीं को मतदान के लिए बूथ पर तक जाने की इजाजत दी गई। पहचान पत्र व बगैर ड्रेस पहुंचे कुछ अधिवक्ता जबरदस्ती करने की कोशिश किए तो किए मगर वह कामयाब नहीं हो सके।

एक तरफ भण्डारा दूसरी तरफ वोटिंग
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के कैंप यानी टेंट लगाए गए थे। इस टेंट में बैठे प्रत्याशियों के सपोर्ट वोटरों को पर्चा देते हुए नाश्ते व खाने के लिए आग्रह करते रहे। जगह-जगह हलवाई कहीं पूड़ी सब्जी तो किसी जगह ब्रेड पकौड़ा जैसी चीजें बनाकर अधिवक्ता वोटरों को परोसते दिखे। यहां सिर्फ अधिवक्ता ही नहीं बाहरी टैक्सी व रिक्सा चालक भी अधिवक्ताओं के इस चुनावी प्रसाद का लुत्फ उठाते नजर आए।

आज होगी मतगणना
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के मतों की गणना गुरुवार को कलक्ट्रेट के संगम सभागार में होगी। बताया गया कि मतों की गिनती का काम हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पर्यवेक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, एसडीएम सिटी एवं एल्डर कमेटी के सदस्यों की देखरेख में सम्पन्न होगी। व्यवस्था व इंतजाम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर बाद ही परिणाम पूरी तरह से क्लियर हो सकेगा।

अध्यक्ष व मंत्री पद के ये हैं उम्मीदवार
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार, शीतला प्रसाद मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू, गिरीश कुमार तिवारी, राकेश कुमार दुबे, अनिल कुमार तिवारी, अरुण कुमार पांडेय व अखिलेश झा शामिल हैं। इसी तरह मंत्री पद पर ताल ठोकने वाले अधिवक्ताओं में जितेंद्र सिंह जीतू यादव, नितिन कुमार दुबे, अरुण प्रकाश उपाध्याय, दिनेश चंद्र पांडेय, वरुण कुमार सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, ललित ओझा, नरेंद्र सिंह, मंजेश कुमार शुक्ला, राहुल शुक्ल, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार शुक्ल, आलोक शुक्ल व विद्या वारिधि मिश्र शामिल हैं।

Posted By: Inextlive