हाईकोर्ट में फिजिकल बहस भी कर सकेंगे वकील
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार से वर्चुअल के साथ फिजिकल सुनवाई भी शुरू हो जाएगी। सोमवार को सिर्फ वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था लागू होने पर वकीलों की दिक्कत को नोटिस लेते हुए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की तरफ से देर शाम जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार केवल नये मामले ही कोर्ट में लिस्टेड होंगे। अति आवश्यक व पहले से निर्धारित तिथि वाले केसों की ही सुनवाई होगी। जमानत अर्जियों व बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं की नियमित सुनवाई जारी रहेगी। इसकी भी लिमिट होगी।
प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिसूचना में वकीलों को भीड़ से बचने के लिए वर्चुअल मोड में बहस को तरजीह देने की सलाह दी गई है। केस की स्टेटस हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। फिजिकल सुनवाई के लिए वकीलों को ई पास जारी किये जाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए लागू की गयी है ताकि जिन वकीलों के केस लगे हैं केवल उन्हीं कोर्ट प्रिमाइस में प्रवेश दिया जा सके। फिलहाल वकीलों को गाउन न पहनने की छूट दी गई है। कंप्यूटराइज नकल विभाग गेट 3ए व 3बी के पास बाहर की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है।