हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में हुई. संचालन महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने किया. कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से 25 अगस्त को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया. बैठक में पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गेट नंबर तीन, चार व पांच पर अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर समस्याओं के निदान की मांग की। बार अध्यक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट रूल्स में बिना किसी प्रकार के संशोधन किए ही एनआईसी लागू किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। रूल्स में किसी प्रकार का संशोधन हाईकोर्ट की वृहदपीठ द्वारा ही किया जा सकता है। ऐसा नही करके वादकारी हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। महासचिव ने अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि मुकदमों की सुनवाई के लिए लाई गई एनआईसी सिस्टम पूरी तरह से असफल रही है। बैठक में मनोज कुमार मिश्र, नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह यादव, सत्यम पांडेय, श्यामाचरण त्रिपाठी, संजय सिंह सोमवंशी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive